भागलपुर: बिहार के भागलपुर में ऑपरेशन नवचेतना को लेकर नशा मुक्ति समिति का गठन (Formation of Drug De Addiction Committee in Bhagalpur) किया गया है. नशा मुक्ति अभियान को लेकर शुरू हो रहे ऑपरेशन नवचेतना को लेकर बुधवार को लाजपत पार्क में ऑपरेशन नवचेतना नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत निर्णय लिया गया है कि थाना स्तर पर एक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष होंगे इसके साथ ही सभी वार्ड स्तर पर भी नशा मुक्ति समिति गठित की जाएगी.
नशा मुक्ति समिति का गठन: इस कार्यक्रम में आयुक्त दयानिधि पांडे, डीआईजी सुजीत कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबूराम, समेत एडीएम राजेश कुमार राजा, एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात, एसडीएम भागलपुर धनंजय कुमार शामिल हुए. सभी थाना के एसएचओ और समाजसेवी, स्कूली बच्चों ने इस आयोजन में भाग लिया. कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने भी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम में प्रबुद्ध शिक्षाविद्, समाज सेवी, चिकित्सक, शांति समिति के सदस्य और वार्ड पार्षद भी मौजूद थे. कई संस्थानों ने आज नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर मोटरसाइकिल पर बैनर पोस्टर के साथ रैलियां भी निकाली.
कोर कमेटी का गठन किया जाएगा: इस कार्यक्रम के तहत निर्णय लिया गया है कि नशा मुक्ति समिति गठित की जाएगी जिसमें महिला और युवाओं को भी जोड़ा जाएगा. समिति से जुड़े लोग अपने-अपने इलाके में लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करेंगे. प्रखंड स्तर पर भी दो लोगों को चिन्हित कर इस कार्य को सामूहिक रूप से किया जाएगा. संबंधित थाना इन समितियों को सहयोग करेगी.
पूर्ण शराबबंदी के 6 साल: गौरतलब है कि बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी (Complete Prohibition in Bihar) है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू हुए 6 साल बीत चुके हैं. इन 6 सालों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जिस दिन बिहार के शराबबंदी कानून तोड़ने की खबर ना आई हो. पुलिस की सख्ती के बावजूद शराबबंदी वाले बिहार में शराब धड़ल्ले से बिक रही है. होली पर जहरीली शराब पीने से अलग-अलग जिलों में अब कर 41 मौत हो चुकी हैं, साथ ही 24 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है. इनमें कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर और बांका के बाद अब कैमूर में जहरीली शराब से मौत! होली पार्टी मनाने के बाद 2 की गई जान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP