भागलपुर: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर डीएम प्रणव कुमार के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में डोर टू डोर स्क्रीनिंग का काम शुरू किया गया है. शहर के बरारी थाना क्षेत्र के कुप्पाघाट इलाके में स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही स्क्रीनिंग का जायजा लेने डीएम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से स्क्रीनिंग की जानकारी भी ली.
कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए हो रहे हाउस टू हाउस सर्वे
इस दौरान प्रणव कुमार ने कहा की जिले में कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम हाउस टू हाउस सर्वे कर रही है. डीएम ने जिलेवासियों से इसमें सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सही जानकारी मिलने के बाद ही हम कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर इसे पराजित कर सकते हैं. इसीलिए आप सबको प्रशासन की मदद करनी है.
संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत
डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. राज्य सरकार के निर्देश पर वैसे सभी क्षेत्र जहां कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, या फिर जहां 1 मार्च के बाद विदेश से कोई व्यक्ति आया है, वैसे क्षेत्र, वार्ड और गांव को चिन्हित कर पल्स पोलियो अभियान की तरह हाउस टू हाउस सर्वे कराया जा रहा है. इस दौरान संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है. कृपया आप सब इसमें सहयोग करें.