भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिला में अब जल्द ही भागलपुर दूरदर्शन केंद्र (Bhagalpur Doordarshan Kendra) का अस्तित्व मिट जाएगा. देश में प्रसार भारती (Prasar Bharati) दूरदर्शन का केंद्र बंद करने का निर्णय लिया है. बिहार के विभिन्न जिले में संचालित दूरदर्शन केंद्र को 31 दिसंबर तक बंद करने का निर्देश दिया है. इससें सहरसा स्थित हाई पावर दूरदर्शन ट्रांसमीटर केंद्र सहित भागलपुर और सिवान जिले के दूरदर्शन केंद्र शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- आज आएंगी छठी मईया, जानें सूर्यास्त और सूर्योदय का समय
देश के विभिन्न राज्यों के शहरों में स्थापित 152 प्रसार भारती दूरदर्शन केंद्रों को भी बंद किया जाएगा. साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को बिहार के 15 जिले में स्थित केंद्र सहित देश के सभी प्रसार भारती दूरदर्शन केंद्र को भी बंद कर दिया जाएगा. सभी दूरदर्शन केंद्र को बंद करने का निर्णय प्रसार भारती लोक सेवा प्रसारण दूरदर्शन निदेशालय नई दिल्ली ने ले लिया है. केंद्र सरकार ने दूरदर्शन केंद्र बंद करने की एनेक्सरवार तिथि जारी कर दी है. अभी पूरे देश में 412 दूरदर्शन केंद्र संचालित हैं.
ये भी पढ़ें- छठ पूजा में सबसे पवित्र परंपरा है "कोसी भराई", जानिए "कोसी सेवना" का महत्व और विधि
सहरसा सहित भागलपुर और कटिहार दूरदर्शन केंद्र के प्रभारी सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर दयाशंकर प्रसाद ने बताया कि दूरदर्शन केंद्र को बंद करने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है इसमें 3 जिले में संचालित केंद्र को 31 अक्टूबर को ही बंद कर दिया गया है. शेष 31 दिसंबर तक बंद हो जाएगा.
भारत सरकार ने भागलपुर दूरदर्शन केंद्र के अंतर्गत 16 लो पावर ट्रांसमीटर को बंद करने का निर्देश दिया है जो आगामी 31 दिसंबर के रात 12 बजे से बंद कर दिया जाएगा. प्रभारी स्टेशन हेड ने बताया कि दूरदर्शन केंद्र बंद करने के लिए विभाग का निर्देश मिला था. भागलपुर बंद कर दिया गया है जबकि अन्य 6 जिले का ट्रांसमीटर 31 दिसंबर को बंद कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुरः जहरीली शराब से पांच की मौत, थानाध्यक्ष और दो चौकीदार सस्पेंड
दूरदर्शन केंद्र बंद हो जाने से ऐसा नहीं होगा कि टेलीविजन पर DD1 नहीं चलेगा अंतर सिर्फ यह होगा कि टेलीविजन पर DD1 चैनल चलाने का माध्यम ये परंपरागत ट्रांसमीटर नहीं होगा. अब यह डीटीएच या अन्य डिश कंपनी के माध्यम से चलेगा. भागलपुर दूरदर्शन मेंटेनेंस केंद्र व इसके अंतर्गत सभी छात्र ट्रांसमीटर के लिए 36 स्टाफ कार्यरत हैं.
भागलपुर में कार्यरत 7 कर्मियों के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जबकि अन्य छह ट्रांसमीटर के 29 कर्मियों के स्थानांतरण को लेकर ट्रांसमीटर बंद होने के बाद शुरू होगी. सभी ट्रांसमीटर का ऑक्शन कर बेचने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja: बिहार की अर्थव्यवस्था में महापर्व का अहम योगदान, फल-कपड़ा से लेकर खुदरा बाजार में बढ़ी रौनक
राज्य के बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, सिकंदरा और बांका जिले के दूरदर्शन केंद्र का ट्रांसमीटर केंद्र भागलपुर ही है. भागलपुर में 500 वाट का दूरदर्शन केंद्र तो 31 अक्टूबर से ही बंद हो गया है लेकिन डीएमसी साल के अंत तक कार्य बंद करेगा. बिहार के सहरसा स्थित मुजफ्फरपुर और कटिहार में हाई पावर ट्रांसमीटर दूरदर्शन केंद्र संचालित है.
बांका, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, सिकंदरा, पटना, औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा, शेखपुरा, बेतिया, मोतिहारी, रामनगर में लो पावर दूरदर्शन केंद्र संचालित है. यह सभी केंद्र इस साल के 31 दिसंबर तक बंद हो जाएगा. देश के विभिन्न राज्यों के शहरों में संचालित दूरदर्शन केंद्र को 3 फेज में एनेक्सरवार बंद करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार ने राज्य के कर्मियों को दिया तोहफा, 31 प्रतिशत मिलेगा DA
इसमें एनेक्सर बी के तहत देश के 152 में से 108 डिजिटल ट्रांसमीटर रिले केंद्र है इसको 31 मार्च 2022 को एनेक्सचर सी के तहत बंद कर दिया गया. देश के 109 केंद्रों को 31 दिसंबर 2021 को और एनेक्सचर बी के तहत 152 दूरदर्शन केंद्र को अक्टूबर में ही बंद कर दिया गया है. वहीं, एनेक्सचर ए के तहत आने वाले 54 केंद्र जम्मू कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम, अंडमान निकोबार और लक्ष्य दीप स्थित है. वहां पर यथास्थिति बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- बिहार में इन स्टेशनों पर 5 गुना महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, जानें कहां-कहां बढ़ी कीमत
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर लालू यादव ने दी बधाई, कहा- बिहार की खूब सेवा करें