भागलपुर: शहर के भीखनपुर स्थित ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के कार्यालय में जिला कमिटी का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में ट्रेड यूनियन के सभी विंग के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जिले में नई कमिटी का गठन किया गया. साथ ही 8 जनवरी को ट्रेड यूनियन की ओर से केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ बुलाए गए राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर भी चर्चा की गई.
कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में ट्रेड यूनियन के जिला कार्यकर्ता मौजूद रहे. सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में एटक के बिहार राज्य सचिव कपिल देव यादव, बीएसएनल के राष्ट्रीय नेता वीएन विधि, विद्युत मजदूर यूनियन के नेता उदयकांत झा और खेत मजदूर यूनियन के नेता गणेश सिंह मौजूद रहे.
केंद्र सरकार के खिलाफ हड़ताल को लेकर चर्चा
एटक के महासचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि भागलपुर ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने जिला सम्मेलन आयोजित किया है. इसमें जिले के ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि शामिल रहे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 8 जनवरी को 10 ट्रेड यूनियन मिलकर केंद्र सरकार के राष्ट्र विरोधी मजदूर नीति के खिलाफ हड़ताल करेंगे. इसको लेकर भी इस सम्मेलन में चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें- मुंगेर नगर निगम के सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी, शहर में गंदगी का अंबार