बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (road accident in Begusarai) हो गयी. मृतकों में 12 साल की एक किशोरी भी शामिल है. इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र (Bhagwanpur police station) के पोस्ट ऑफिस के निकट स्थित मस्जिद के समीप घटी. मृतकों के नाम अदुल कुमार और अनामिका कुमारी बताया जाता है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बार्ड संख्या 2 जगदीशपुर गांव के रहने वाले रामाशीष राय का लगभग 25 वर्षीय पुत्र अदुल कुमार एवं अरिंजय कुमार राय की लगभग 12 वर्षीय पुत्री छात्रा अनामिका कुमारी रिश्तेदार थे. अनामिका अपने मौसा के साथ बाइक पर सवार होकर पिपड़ा स्थित ननिहाल जा रही थी. तभी वे दोनों हादसे का शिकार हो गए.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में सैकड़ों कौआ और मैना की मौत, स्थानीय लोगों में दहशत
एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इसमें दोनों की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी तरफ सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. उसने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वही ट्रक को जब्त कर लिया तथा आगे की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें: Road Accident In Begusarai: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP