ETV Bharat / city

बेगूसराय: नए एमवी एक्ट लागू होने के बाद एक्शन में ट्रैफिक पुलिस, कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई - जिला परिवहन विभाग

जिला परिवहन विभाग ने नए एमवी एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 सिंतबर तक 3 सौ बाइक सवारों पर जुर्माना लगाया है. इसके तहत परिवहन विभाग को साढ़े 3 लाख का राजस्व भी प्राप्त हुआ है.

कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 9:14 PM IST

बेगूसराय: नया परिवहन एक्ट लागू होने के साथ ही जिले में परिवहन विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. 10 सितंबर तक 3 सौ से ज्यादा गाड़ियों के ऊपर जुर्माने की राशि वसूली गई है. विभाग के अनुसार इसका मकसद जुर्माने की राशि वसूलना नहीं, बल्कि परिवहन नियम के पालन के लिए लोगों को जागरूक करना है.

जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई

'नए एक्ट का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है'
जिला परिवहन विभाग ने नए एमवी एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 सिंतबर तक 3 सौ बाइक सवारों पर जुर्माना लगाया है. इसके तहत परिवहन विभाग को साढ़े 3 लाख का राजस्व भी प्राप्त हुआ है. जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश बताते हैं कि नए एमवी एक्ट का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग परिवहन नियमों का पालन करें. इससे ज्यादा से ज्यादा दुर्घटना को रोका जा सकेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों की जान-माल की सुरक्षा है. इस बाबत शहर में कई जगह बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश की जा रही है.

बेगूसराय
जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश

सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में ज्यादातर बाइक सवार शामिल होते हैं. इसलिए परिवहन विभाग का ज्यादा फोकस मोटरसाइकिल सवारों पर है.

'सरकारी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें'
जिले में यह देखा जा रहा है कि सरकारी अधिकारी परिवहन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. अधिकारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नियम कानून सबके लिए बराबर है. सभी जगहों पर अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. सरकारी अधिकारियों के मामले में दोगुनी जुर्माने की राशि वसूलने का प्रावधान है. ऐसे में यह उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा का भी सवाल है. इसलिए उन्हें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.

बेगूसराय: नया परिवहन एक्ट लागू होने के साथ ही जिले में परिवहन विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. 10 सितंबर तक 3 सौ से ज्यादा गाड़ियों के ऊपर जुर्माने की राशि वसूली गई है. विभाग के अनुसार इसका मकसद जुर्माने की राशि वसूलना नहीं, बल्कि परिवहन नियम के पालन के लिए लोगों को जागरूक करना है.

जिले में ताबड़तोड़ कार्रवाई

'नए एक्ट का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है'
जिला परिवहन विभाग ने नए एमवी एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 सिंतबर तक 3 सौ बाइक सवारों पर जुर्माना लगाया है. इसके तहत परिवहन विभाग को साढ़े 3 लाख का राजस्व भी प्राप्त हुआ है. जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश बताते हैं कि नए एमवी एक्ट का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग परिवहन नियमों का पालन करें. इससे ज्यादा से ज्यादा दुर्घटना को रोका जा सकेगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों की जान-माल की सुरक्षा है. इस बाबत शहर में कई जगह बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने की भी कोशिश की जा रही है.

बेगूसराय
जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश

सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में ज्यादातर बाइक सवार शामिल होते हैं. इसलिए परिवहन विभाग का ज्यादा फोकस मोटरसाइकिल सवारों पर है.

'सरकारी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझें'
जिले में यह देखा जा रहा है कि सरकारी अधिकारी परिवहन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. अधिकारी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नियम कानून सबके लिए बराबर है. सभी जगहों पर अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. सरकारी अधिकारियों के मामले में दोगुनी जुर्माने की राशि वसूलने का प्रावधान है. ऐसे में यह उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा का भी सवाल है. इसलिए उन्हें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.

Intro:एंकर- नया परिवहन एक्ट लागू होने के साथ ही जिले में परिवहन विभाग के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है ।इसके तहत बीते 10 सितंबर तक तीन सौ से ज्यादा गाड़ियों के ऊपर जुर्माने की राशि वसूली गई है। विभाग का मानना है की जुर्माना की राशि वसूलना विभाग का मकसद नहीं ,मकसद यह है कि लोग परिवहन नियम को गंभीरता से लें।


Body:vo- नया परिवहन एक्ट पूरे देश में लागू होने के साथ-साथ बेगूसराय में भी इसकी शुरुआत की गई है। जिले के परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। परिवहन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए लोग जहां-तहां भागते फिर रहे हैं, वही जिनके ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागजातों में त्रुटि है वह परिवहन विभाग में जाकर अपने पूरे कागजात को दुरुस्त करवा रहे हैं ।सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में ज्यादातर बाइक सवार लोग शामिल होते हैं उसको देखते हुए परिवहन विभाग का ज्यादा फोकस मोटरसाइकिल सवारों पर है ।बीते 10 सितंबर तक तीन सौ बाइक सवारों को जुर्माना किया जा चुका है, जिससे परिवहन विभाग को साढ़े तीन लाख का राजस्व भी प्राप्त हुआ है। जिले के परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश बताते हैं कि परिवहन एक्ट लागू होने के बाद कागजातों की चेकिंग और जुर्माना का उद्देश्य लोगों के अंदर खौफ पैदा करना या राजस्व वसूली नही है। सरकार और परिवहन विभाग की एकमात्र सोच है कि लोग बैध कागजातों के साथ वाहन का उपयोग करें और परिवहन नियमों का पालन करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा दुर्घटनाओं को रोका जा सके। इस अभियान का सीधा मतलब लोगों की जान-माल की सुरक्षा है।परिवहन अधिकारी ने बताया कि इस बाबत शहर में कई जगह बैनर पोस्टर आदि लगाकर लोगो को जागरूक करने की भी कोशिश की जा रही है।

जिला परिवहन अधिकारी से जब यह पूछा गया की जिले में यह देखा जा रहा है कि सरकारी अधिकारी परिवहन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इस पर उनका सीधा जवाब था की नियम कानून सबके लिए बराबर है और सभी जगहों से आप खबर देख रहे होंगे अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
सरकारी अधिकारियों के मामले में जुर्माने की राशि दोगुनी वसूलने का प्रावधान है ऐसे में ना सिर्फ उनसे दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा का भी कम होगी, इसलिए वह भी अपनी जिम्मेदारी को समझें और वैध कागजातों के साथ ही यात्रा करें और परिवहन नियम का शत-प्रतिशत पालन करें।
बाइट-श्री प्रकाश,जिला परिवहन अधिकारी, बेगूसराय


Conclusion:fvo- बहरहाल जो भी हो इतना तय है कि नए परिवहन एक्ट के लागू होने के साथ ही बेगूसराय जिले में भी परिवहन नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले लोग अब भागते नजर आ रहे हैं ।वही परिवहन विभाग पूरी सख्ती से ना सिर्फ अवैध कागजातों की जांच कर रही है बल्कि प्रचार प्रसार के जरिए लोगों से सत प्रतिशत परिवहन नियमों का पालन करने का अपील भी कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.