बेगूसराय: जिले के कोठिया गांव से दो दिनों से लापता बच्चे की लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. बच्चे के परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बुधवार से लापता था बच्चा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी संजीत कुमार का 4 वर्षीय बेटा गंगा कुमार बुधवार को लापता हो गया था. घंटों खोजबीन के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, घर के पीछे बने एक गड्ढे से बच्चे की लाश मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पड़ोसियों पर हत्या का आरोप
घटना से गांव में गम का माहौल है. वहीं, परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि आपसी विवाद के चलते पड़ोस के लोगों ने पहले बच्चे को जहर पिलाया और फिर नाले के गड्ढे में डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.