ETV Bharat / city

बेगूसराय: गिरिराज सिंह की चुनावी सभा में मंच पर दिखीं मंजू वर्मा

बेगूसराय की चुनावी सभा में एक अनोखा नजारा सामने आया है. यहां एक ही मंच पर गिरिराज सिंह और मंजू वर्मा दोनों साथ नजर आए.

एक मंच पर नजर आए गिरिराज सिंह और मंजू वर्मा
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 11:40 AM IST

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंजू वर्मा के साथ मंच साझा किया. साथ ही उन्होंने विधायक को शत-शत नमन भी किया. मंजू वर्मा बीते सप्ताह ही आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से बाहर आई हैं.

बृजेश ठाकुर के करीबी रहे हैं मंजू के पति
बेगूसराय के चेरिया-बरियारपुर से विधायक मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में बृजेश ठाकुर के करीबी माने जाते रहे हैं. शेल्टर होम मामले में चंद्रशेखर वर्मा की ब्रजेश ठाकुर से नजदीकी के बाद ही सीबीआई ने उनके घर पर रेड की थी.

जमानत पर बाहर हैं मंजू वर्मा
अवैध कारतूस की बरामदगी पर पति-पत्नी जेल भेजे गए थे. मामले में मंजू वर्मा भले ही जमानत पर बाहर हों लेकिन उनके पति अब भी जेल में ही बंद हैं. ऐसे में गिरिराज सिंह ने मंजू वर्मा के साथ मंच साझा कर अपने विरोधियों को बैठे-बिठाए एक मुद्दा दे दिया है.

एक मंच पर नजर आए गिरिराज सिंह और मंजू वर्मा

मंच साझा करना पड़ सकता है महंगा
एनडीए की बैठक में वर्तमान विधायक की हैसियत से मंजू वर्मा हिस्सा ले सकतीं हैं. लेकिन, नैतिकता के आधार पर साथ ही अपनी स्वच्छ छवि का दावा करने वाले गिरिराज सिंह को मंजू वर्मा के साथ मंच साझा करना महंगा पड़ सकता है.

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंजू वर्मा के साथ मंच साझा किया. साथ ही उन्होंने विधायक को शत-शत नमन भी किया. मंजू वर्मा बीते सप्ताह ही आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से बाहर आई हैं.

बृजेश ठाकुर के करीबी रहे हैं मंजू के पति
बेगूसराय के चेरिया-बरियारपुर से विधायक मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में बृजेश ठाकुर के करीबी माने जाते रहे हैं. शेल्टर होम मामले में चंद्रशेखर वर्मा की ब्रजेश ठाकुर से नजदीकी के बाद ही सीबीआई ने उनके घर पर रेड की थी.

जमानत पर बाहर हैं मंजू वर्मा
अवैध कारतूस की बरामदगी पर पति-पत्नी जेल भेजे गए थे. मामले में मंजू वर्मा भले ही जमानत पर बाहर हों लेकिन उनके पति अब भी जेल में ही बंद हैं. ऐसे में गिरिराज सिंह ने मंजू वर्मा के साथ मंच साझा कर अपने विरोधियों को बैठे-बिठाए एक मुद्दा दे दिया है.

एक मंच पर नजर आए गिरिराज सिंह और मंजू वर्मा

मंच साझा करना पड़ सकता है महंगा
एनडीए की बैठक में वर्तमान विधायक की हैसियत से मंजू वर्मा हिस्सा ले सकतीं हैं. लेकिन, नैतिकता के आधार पर साथ ही अपनी स्वच्छ छवि का दावा करने वाले गिरिराज सिंह को मंजू वर्मा के साथ मंच साझा करना महंगा पड़ सकता है.

Intro:एंकर-बेगूसराय लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक में उस समय अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला जब जदयू विधायक मंजू वर्मा की मौजूदगी में गिरिराज सिंह ने मंजू वर्मा को संबोधित करते हुए उन्हें शत शत प्रणाम कहा गौरतलब हो कि मंजू वर्मा बीते सप्ताह आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से बाहर आई थी और उनके पति चंद शेखर वर्मा मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में बृजेश ठाकुर के करीबी माने जाते रहे हैं।


Body:vo- बिहार में चुनाव जीतना हो तो जातीय जुगलबंदी साधना प्रत्याशियों की मजबूरी होती है या इसे फितरत कह सकते हैं और इस चक्कर में कभी-कभी नेता ऐसी गलती कर बैठते हैं जो उनके लिए नासूर बन जाता है। हम बात कर रहे हैं बेगूसराय संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह की। देश प्रेम और नैतिकता का पूरे देश को पाठ पढ़ाने वाले गिरिराज सिंह चुनाव के चक्कर में यह भूल गए कि वह मंजू वर्मा से मंच साझा कर रहे हैं। गौरतलब हो की मंजू वर्मा बीते सप्ताह आर्म्स एक्ट के मामले में जेल से बाहर आई हैं ।और मंजू वर्मा के पति चंद्र शेखर वर्मा का मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में काफी बदनाम हुए थे ,जिसके बाद सीबीआई ने उनके घर पर रेड की थी और वहां से अवैध कारतूस बरामद हुआ था इसी मामले में चंद्र शेखर वर्मा और मंजू वर्मा जेल भेजे गए थे। बहरहाल जो भी हो गिरिराज सिंह ने मंजू वर्मा के साथ मंच साझा कर अपने विरोधियों को बैठे-बिठाए एक मुद्दा दे दिया है।


Conclusion:fvo- इतना तय है कि एनडीए की बैठक में मंजू वर्मा चुकी वर्तमान विधायक हैं उनकी मौजूदगी कोई बड़ा मुद्दा नहीं है लेकिन नैतिकता के आधार पर और अपनी स्वच्छ छवि का दावा करने वाले नेता जी क्या गिरिराज सिंह को मंजू वर्मा के साथ मंच साझा करना चाहिए ये यक्ष प्रश्न अभी भी बरकरार है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.