बेगूसराय: जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पुलिस विभाग के एक डीएसपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उनके संपर्क में आए पांच और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 380 हो गई है.
कोरोना वायरस को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दी जानकारी:
- कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या- 380
- कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 50
- अब तक स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या- 326
- कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या- 4
- जांच हेतु भेजे गए कुल सैंपल की संख्या- 7735
- रिपोर्ट प्राप्त हुए कुल सैंपल की संख्या- 6832
- नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या- 6452
- प्रतीक्षित रिपोर्ट की संख्या- 903
कोरोना वायरस का संक्रमण नए-नए इलाकों में फैल रहा है. इसके साथ ही इसकी चपेट में अब प्रशासनिक अमले के लोग भी आने लगे हैं. ऐसे में जिले में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है. प्रशासन लगातार लोगों से मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहा है.