बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में डीएम ने शुक्रवार को कई पैक्सों का निरीक्षण किया (DM Visited Many Packs in Begusarai). बेगूसराय जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा (Begusarai DM Arvind Kumar Verma) ने खोदावंदपुर प्रखंड के खोदावंदपुर पैक्स, मेघौल पैक्स आदि का औचक निरीक्षण कर धान अधिप्राप्ति संबंधित कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय किसानों से भी फीडबैक प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद पहली मकर संक्रांति दिल्ली में मना रहे तेजस्वी, पटना में 10 सर्कुलर रोड पर पसरा सन्नाटा
मिली जानकारी के अुनसार, खोदावंदपुर प्रखंड के कई पैक्स में धान की अधिप्राप्ति अधिक होने के बावजूद किसानों का धान अभी भी बचा हुआ है. ऐसी सूचना के बाद जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि यहां पैदावार अच्छी हुई है और हम लोग इसका लक्ष्य बढ़ाएंगे. डीएम ने बताया कि ज्यादातर पैक्सों में धान की अधिप्राप्ति हो चुकी है. इसके अलावा भी किसानों के द्वारा और धान अधिप्राप्ति की मांग की जा रही थी. उसी के निरीक्षण के लिए आज हम लोग यहां आए हैं.
'हमने ग्राउंड पर यह पाया है कि यहां पैदावार ठीक हुई है. इसके लिए हम लोग इसका लक्ष्य बढ़ाएंगे. पैक्सों के द्वारा भी रिक्वेस्ट किया गया है कि और किसानों से धान अधिप्राप्ति की जाए. हालांकि, पैक्स लक्ष्य से करीब पहुंच गए हैं. हम लोग उनका लक्ष्य बढ़ाएंगे. ताकि, किसानों से अधिप्राप्ति की जा सके.' - अरविंद कुमार वर्मा, जिलाधिकारी
जिला अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा भी हम लोगों ने यह जांच की है कि, किसी की कोई शिकायत हो तो शिकायत की जांच की जाए. इसके लिए, हम लोगों ने किसानों से भी बातचीत की है. जिला अधिकारी ने बताया कि अधिप्राप्ति में एक यही शिकायत है कि लक्ष्य पूरा हो रहा है. तो, अधिप्राप्ति स्लो हो रही है. इसके अलावा किसानों की कहीं से कोई भी शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि किसानों के द्वारा बताया गया है कि धान अधिप्राप्ति के साथ-साथ उसका पेमेंट भी कर दिया गया है.
'जमीनी हकीकत यह है कि पैक्स में बिचौलिए के द्वारा धान की खरीद की जाती है. पैक्स में जिनके पास खेत नहीं है. वैसे किसान भी धान पैक्स में बेचते हैं.' - नरेश हजारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- Covid-19 Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर में कैसे बचें, AIIMS के डॉक्टर ने बताया 4B फार्मूला
ये भी पढ़ें- MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP