बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में किशोरी का शव पुलिस ने बरामद (Crime In Begusarai) किया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में श्रावणी मेला की बात कह घर से निकली एक युवती का शव गांव के बाहर बगीचे से बरामद किया गया. बदमाशों ने युवती की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी है. घटना बखरी थाना क्षेत्र के सादिपुर गांव की है. बताया जाता है कि शादीपुर मुसहरी रामपुर गांव निवासी नंदलाल सदा की 19 वर्षीय पुत्री लकी कुमारी सुबह घर में श्रावणी मेला में जाने की बात कह निकली थी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का कर रहे हैं विरोध
युवती की लाश बरामद : बताया जा रहा है कि गांव के बाहर बगीचे में लकी कुमारी का शव बरामद किया गया. बदमाशों ने लकी कुमारी की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी थी. शव होने की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जहां शव की पहचान लकी कुमारी के रूप में की गई. घटना की सूचना पर बखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. किशोरी की दिनदहाड़े हत्या से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. आखिर बदमाशों की किशोरी से क्या दुश्मनी थी इतनी बेरहमी से गला रेत कर हत्या की गई है, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद: गौरतलब है कि बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, रोजाना अपराधी कहीं ना कहीं आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के लाख कोशिशों के बाद भी शहर में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. 29 जुलाई को बैरियर वसूली के दौरान एक ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में नाराज ई-रिक्शा चालकों ने सड़क जाम कर हंगामा ( Protest In Begusarai) किया. अवैध बैरियर वसूली के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों ने नगर निगम चौक पर ई रिक्शा के साथ जाम किया और नगर निगम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था.