बेगूसरायः बीजेपी द्वारा बेगूसराय के डीएम पर लगाए गए आरोप के विरोध में कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने डीएम पर चुनाव के दौरान पक्षपात का आरोप लगाया था. इसको लेकर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी इस डीएम पर अनर्गल आरोप लगाकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बेगूसराय के डीएम और निर्वाचन अधिकारी निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव करा रहे हैं. बीजेपी निराधार आरोप लगा रही है. बीजेपी की संभावित हार को देखते हुए उसकी बौखलाहट सामने आ रही है.
धर्म के नाम पर लड़ा रही बीजेपी
बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशई द्वारा अल्पसंख्यको के लिए दिए गए गए पर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का ऐसा बयान उनकी मानसिकता को जाहिर करता है. बीजेपी धर्म के नाम पर देश को तोड़ने का काम कर रही है.
कार्रवाई की मांग
बेगूसराय में पिछले दो दिनों से बीजेपी डीएम की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रही है. इन आरोपों के खिलाफ सीपीआई नेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि भाजपा का आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने काह कि बीजेपी जातीय उन्माद फैला रही है. इसकी शिकायत हमने बेगूसराय एसपी से कर कार्वाई की मांग की है.