बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में जिले में केनरा बैंक का लोन नहीं चुकाने वाले लोन डिफाल्टर का मकान बैंक अधिकारियों ने सील (Bank Sealed House For Non Payment Of Loan In Begusarai) कर दिया. नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 38 न्यू चाणक्य में मकान पर कब्जा लेने में बैंक अधिकारियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. हो हंगामे के बाद बैंक ने मकान पर कब्जा किया. बोली लगाने वाले शख्स को मकान पर पजेशन भी दिलाया गया.
ये भी पढ़ें- नालंदा में कर्ज नहीं चुकाने पर SBI ने सील किया घर, 2009 में लिया था 11 लाख का होम लोन
काफी देर तक चला हंगामाः बैंक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर लोन डिफाल्टर नवीन कुमार ने अंदर से घर में ताला कर लिया. इस दौरान बैंक अघिकारियों और नवीन कुमार के बीच काफी देर तक तू-तू मैं-मैं चलती रही. काफी देर हंगामा होने के बाद घर का ताला तोड़कर मकान मालिक और घर के सामान जबरन बाहर निकाला गया. इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने मकान पर कब्जा किया गया.
क्या है मामलाः नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 38 न्यू चाणक्य नगर के रहने वाले नवीन कुमार नामक व्यक्ति ने केनरा बैंक से 2017 में व्यवसाय के लिये 15 लाख रुपये कर्ज लिया था. बैंक की ओर से निर्धारित समय सीमा के अंदर कर्ज जमा नहीं करने के बाद बैंक की ओर से मकान को नीलाम कर दिया गया.
राजीव कुमार ने बैंक से खरीदा मकानः नीलामी में बैंक की ओर से मकान राजीव कुमार नामक एक व्यक्ति ने खरीदा, लेकिन लोन डिफाल्टर मकान मालिक नवीन कुमार मकान पर कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहा था. इसके बाद बैंक ने पुलिस और मजिस्ट्रेट की मदद से मकान को लोन डिफाल्टर से मुक्त कराकर नीलामी में मकान खरीदने वाले को सौंप दिया. कैनरा बैंक के अधिकारी अमित चंद्रा ने बताया 2020 में मकान का बिडिंग किया जा चुका था लेकिन कुछ कानूनी प्रक्रिया की वजह से मकान का आज फिजिकल पोजिशन लिया गया है. खरीददार को मकान सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रोहतास में लोन डिफाल्टर का मकान सील, ब्याज समेत 29 लाख रुपए था बकाया
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP