नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक वाहनों पर वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की नई दरें 1 अगस्त से लागू हो रही हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दरों को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी 36वीं जीएसटी परिषद की बैठक में कर दिया गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद की बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों में जीएसटी की दरों को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया. वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल के चार्जर में भी अब 18 फीसदी के बजाए 5 फीसदी जीएसटी देय होगा.
परिषद ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रिक बसों को किराए पर लेने की जीएसटी छूट को भी मंजूरी दी.
ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट की भारतीय दस्तकारों, बुनकरों को अपने मंच पर लाने के लिए 'समर्थ' पहल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान पहले ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर में कटौती का प्रस्ताव रखा था.