नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को जल्द ही एक नया प्रबंध निदेशक मिल सकता है अगर सेबी द्वारा अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पदों के पृथक्करण के निर्देश को अनुसूची के अनुसार लागू किया जाए.
आईएनएस के रिपोर्ट के मुताबिक अगर सेबी का नियम एक अप्रैल से लागू हो गया तो मुकेश अंबानी रिलांयस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बन जाएंगे और रिलांयस के इतिहास में पहली बार कोई अंबानी परिवार से बाहर वाला कंपनी का एमडी बन जाएगा.
ये भी पढ़ें- व्हिसलब्लोअर की शिकायत लेना और उस पर मीडिया रिलीज जारी करना कंपनियों का काम नहीं: नीलेकणि
फिलहाल रिलांयस के एमडी पद के लिए आरआईएल के कार्यकारी निदेशक निखिल मेसवानी और मुकेश अंबानी के विश्वासपात्र और दाहिने हाथ माने जाने वाले मुख्य कार्यकारी सीईओ मनोज मोदी के नाम पर चर्चा चल रही है.
अन्य दो कार्यकारी निदेशक निखिल के छोटे भाई हीतल और पी.एम.एस. प्रसाद भी संभावित सूची में होंगे.
मनोज मोदी आरआईएल बोर्ड में नहीं हैं लेकिन सभी खातों में आरआईएल पदानुक्रम में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं.