नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की अगुवाई की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी जियो ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के लिए अपनी पहली तिमाही में 891 करोड़ रुपये का मुनाफा घोषित किया. इसके साथ ही कंपनी ने एक नया रिकार्ड कायम किया. कंपनी ने तिमाही के दौरान कुल 1,090 करोड़ जीबी डेटा उपभोग दर्ज किया.
रिलायंस जियो के द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के दौरान पिछली तिमाही से 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 1,090 करोड़ जीबी डेटा उपभोग की पुष्टि की. साथ ही प्रति व्यक्ति औसत मासिक उपभोग भी पिछली तिमाही की तुलना में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11.4 जीबी दर्ज किया.
पिछले तिमाही के दौरान रिलायंस जियो ने कुल 956 करोड़ जीबी डेटा उपभोग दर्ज किया था. इसके साथ ही पिछले तिमाही प्रति व्यक्ति औसत मासिक उपभोग 10.9 जीबी दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 45.60 प्रतिशत बढ़कर 891 करोड़ रुपये हुआ
शुक्रवार को जारी रिलीज के मुताबिक रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 45.60 प्रतिशत बढ़कर 891 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 612 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.
जबकि पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में शुद्ध मुनाफा 840 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कंपनी का राजस्व 44 प्रतिशत बढ़कर 11,679 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस जियो के पास 30 जून तक कुल 33.13 करोड़ ग्राहक हो गये थे.
जून तिमाही में कंपनी का प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व 122 रुपये मासिक रहा. यह मार्च तिमाही में 126.20 रुपये था.