ETV Bharat / briefs

बेगूसराय: 1 जुलाई से हेलमेट पहनकर आए बाइकर्स को ही मिलेगा पेट्रोल

बेगूसराय जिले में एक जुलाई से बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल नहीं मिलेगा. जिला प्रशासन और पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने मिलकर यह फैसला लिया है.

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 9:50 PM IST

1 जुलाई से नो हेलमेट नो पेट्रोल

बेगूसराय: जिला प्रशासन और पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने मिलकर एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत आगामी 1 जुलाई से बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल पंप पर तेल नहीं दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने जिले के तमाम पेट्रोल पंप पर यह बैनर लगवा दिया है. प्रशासन के इस निर्णय की लोग सराहना कर रहे हैं.

1 जुलाई से नो हेलमेट नो पेट्रोल
जिला प्रशासन ने जिले के तमाम पेट्रोल पंप पर यह बैनर लगवा दिया है कि "1 जुलाई से नो हेलमेट नो पेट्रोल" यानी कि वैसे बाइक सवार जो पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए बिना हेलमेट के जाएंगे उन्हें तेल नहीं दिया जाएगा. जिला प्रशासन के इस निर्णय से जहां समझदार लोग काफी खुश हैं, वहीं वैसे लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं जिन्होंने कभी हेलमेट लगाना जरूरी नहीं समझा.

पेश है रिपोर्ट

हेलमेट लगाना बेहद जरूरी
इस बाबत हमेशा हेलमेट लगाकर चलने वाले राहुल सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि न सिर्फ हेलमेट पहने से जान की सुरक्षा है बल्कि आप मौसम के प्रभाव और प्रदूषण से भी बच सकते हैं. हर हालत में लोगों को हेलमेट लगाकर ही सवारी करनी चाहिए.

पेट्रोल पंप संचालक से खात बातचीत

जिला प्रशासन के इस फैसले का स्वागत
जिला प्रशासन के इस फैसले का पेट्रोल पंप संचालक एसोसिएशन ने समर्थन किया है. सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने अपने-अपने पेट्रोल पंप पर 1 जुलाई से नो हेलमेट नो पेट्रोल लिखे स्लोगन वाले लगा दिए हैं. पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि शुरुआती दौर में हेलमेट की बाध्यता के कारण उनके पेट्रोल बिक्री पर कुछ विपरीत प्रभाव पड़ेगा. लेकिन आम लोगों और बाइक सवार लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन का यह एहतियाती कदम स्वागत योग्य है.

श्री प्रकाश, जिला परिवहन अधिकारी

क्या कहते हैं जिला परिवहन अधिकारी
परिवहन विभाग के इस फैसले को जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश ने जायज ठहराया है. श्रीप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि परिवहन विभाग और सरकार की पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि आगामी 1 जुलाई से हेलमेट पहने की बाध्यता से ना सिर्फ दुर्घटनाओं में बेमौत मारे जा रहे लोगों की श्रृंखला पर विराम लगेगा बल्कि एक नए वातावरण का जन्म भी होगा. जिससे रोड एक्सीडेंट की घटनाओं में कमी आएगी.

बेगूसराय: जिला प्रशासन और पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने मिलकर एक बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत आगामी 1 जुलाई से बिना हेलमेट के लोगों को पेट्रोल पंप पर तेल नहीं दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने जिले के तमाम पेट्रोल पंप पर यह बैनर लगवा दिया है. प्रशासन के इस निर्णय की लोग सराहना कर रहे हैं.

1 जुलाई से नो हेलमेट नो पेट्रोल
जिला प्रशासन ने जिले के तमाम पेट्रोल पंप पर यह बैनर लगवा दिया है कि "1 जुलाई से नो हेलमेट नो पेट्रोल" यानी कि वैसे बाइक सवार जो पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए बिना हेलमेट के जाएंगे उन्हें तेल नहीं दिया जाएगा. जिला प्रशासन के इस निर्णय से जहां समझदार लोग काफी खुश हैं, वहीं वैसे लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं जिन्होंने कभी हेलमेट लगाना जरूरी नहीं समझा.

पेश है रिपोर्ट

हेलमेट लगाना बेहद जरूरी
इस बाबत हमेशा हेलमेट लगाकर चलने वाले राहुल सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि न सिर्फ हेलमेट पहने से जान की सुरक्षा है बल्कि आप मौसम के प्रभाव और प्रदूषण से भी बच सकते हैं. हर हालत में लोगों को हेलमेट लगाकर ही सवारी करनी चाहिए.

पेट्रोल पंप संचालक से खात बातचीत

जिला प्रशासन के इस फैसले का स्वागत
जिला प्रशासन के इस फैसले का पेट्रोल पंप संचालक एसोसिएशन ने समर्थन किया है. सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने अपने-अपने पेट्रोल पंप पर 1 जुलाई से नो हेलमेट नो पेट्रोल लिखे स्लोगन वाले लगा दिए हैं. पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि शुरुआती दौर में हेलमेट की बाध्यता के कारण उनके पेट्रोल बिक्री पर कुछ विपरीत प्रभाव पड़ेगा. लेकिन आम लोगों और बाइक सवार लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन का यह एहतियाती कदम स्वागत योग्य है.

श्री प्रकाश, जिला परिवहन अधिकारी

क्या कहते हैं जिला परिवहन अधिकारी
परिवहन विभाग के इस फैसले को जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश ने जायज ठहराया है. श्रीप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि परिवहन विभाग और सरकार की पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है. उन्होंने कहा कि आगामी 1 जुलाई से हेलमेट पहने की बाध्यता से ना सिर्फ दुर्घटनाओं में बेमौत मारे जा रहे लोगों की श्रृंखला पर विराम लगेगा बल्कि एक नए वातावरण का जन्म भी होगा. जिससे रोड एक्सीडेंट की घटनाओं में कमी आएगी.

Intro:एंकर- बेगूसराय जिला प्रशासन और पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने मिलकर एक बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत आगामी 1 जुलाई से बिना हेलमेट पहने लोगों को पेट्रोल पंप पर तेल नहीं दिया जाएगा ।प्रशासन के इस निर्णय को लोग जहां सराहनीय कदम बता रहे हैं वही बिना हेलमेट की सवारी करने वाले लोग भी मानते हैं कि हेलमेट पहनना जरूरी है।
एक रिपोर्ट


Body:vo- बाइक सवार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की देखरेख में परिवहन विभाग और पेट्रोल पंप संचालक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में यह निर्णय लिया गया है की रोड सेफ्टी और आम आदमी के जानमाल के नुकसान को बचाने के लिए बाइक सवार को हेलमेट पहने के लिए हर तरह से जागरूक और बाध्य किया जाए ।इसके तहत जिला प्रशासन ने जिले के तमाम पेट्रोल पंप पर यह बैनर लगवा दिया है कि
" 1 जुलाई से नो हेलमेट न्यू पेट्रोल "यानी कि वैसे बाइक सवार जो पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए बिना हेलमेट के जाएंगे उन्हें तेल नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन के इस निर्णय से जहां समझदार लोग काफी खुश हैं वही वैसे लोग कुछ परेशानी महसूस कर रहे हैं जिन्होंने कभी हेलमेट लगाना जरूरी नहीं समझा। इस बाबत हमेशा हेलमेट लगाकर चलने वाले राहुल सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि न सिर्फ हेलमेट पहने से जान की सुरक्षा है बल्कि आप मौसम के प्रभाव और प्रदूषण से भी बच सकते हैं। हर हालत में लोगों को हेलमेट लगाकर ही सवारी करनी चाहिए।
1-वन टू वन विथ राहुल सिंह
vo- पेट्रोल पंपों पर बैनर लगने के बावजूद भी कई ऐसे बाइक सवार दिखे जो हमेशा से हेलमेट का उपयोग नहीं करते आए हैं उन्हें जब ईटीवी भारत की तरफ से यह जानकारी दी गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी 1 तारीख से वह भी हेलमेट लगाकर ही चलेंगे।
2-बाइट-गौरव
vo- जिला प्रशासन के इस फैसले को पेट्रोल पंप संचालक एसोसिएशन का खासा समर्थन प्राप्त है और सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने अपने-अपने पेट्रोल पंप पर 1 जुलाई से नो हेलमेट नो पेट्रोल लिखे स्लोगन वाले बैनर पेट्रोल पंप पर लगा रखा है।
पेट्रोल पंप संचालक मानते हैं की शुरुआती दौर में हेलमेट की बाध्यता के कारण उनके पेट्रोल बिक्री पर कुछ विपरीत प्रभाव पड़ेगा, लेकिन आम लोगों और बाइक सवार लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन का यह एहतियाती कदम स्वागत योग्य है, और हर हालत में हम इसे धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे। पेट्रोल पंप संचालक ऋषि ने कहां कि हेलमेट लगाने से संबंधित जागरूकता के लिए हम लोग अभी से तत्पर हैं और जो लोग लगातार हेलमेट लेकर पेट्रोल लेने आते हैं उन्हें छोटे-छोटे सस्ते गिफ्ट देकर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
3-वन टू वन विथ ऋषि ,पेट्रोल पंप संचालक
vo- परिवहन विभाग के इस फैसले को जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश जायज ठहराते हैं। श्रीप्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि परिवहन विभाग और सरकार की पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है ,चाहे वह बाइक सवार हो या अन्य वाहन हर हाल में रोड सेफ्टी की प्राथमिकता को विभाग प्रमुखता देता आया है। उन्होंने कहा कि आगामी 1 जुलाई से हेलमेट पहने की बाध्यता से ना सिर्फ दुर्घटनाओं में बेमौत मारे जा रहे लोगों की श्रृंखला पर विराम लगेगा, बल्कि एक नए वातावरण का जन्म भी होगा जिससे रोड एक्सीडेंट की घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आएगी।
4-बाइट-श्री प्रकाश,डीटीओ



Conclusion:fvo-इतना तय है कि जिला प्रशासन का यह सख्त निर्देश शुरुआती दौर में लोगों को अटपटा जरूर लगेगा लेकिन जब उन्हें एहसास होगा कि प्रशासन की सख्ती कहीं न कहीं उनके ही जीवन रक्षा के लिए बड़ा प्रयास है तो निश्चित रूप से वैसे लोग भी हेलमेट लगाना शुरू कर देंगे जो अब तक हेलमेट लगाना अपनी शान के खिलाफ समझते आए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.