पटना: बाढ़ उपकारागार में विचाराधीन कैदी इंद्रजीत यादव की तबीयत बिगड़ी. जेल पुलिस द्वारा उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. कैदी की हालत गंभीर बताई जा रही थी, जिसके बाद प्राथमिक इलाज कर उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
विचाराधीन कैदी की बिगड़ी तबीयत
विचाराधीन कैदी इंद्रजीत यादव ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले हाथ और छाती में गोली लगी थी. जिस कारण उन्हें जलन महसूस हो रही है. छाती में दर्द होता था. जब उन्होंने डॉक्टर से इलाज कराया तो डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी. जांच रिपोर्ट में आया कि उन्हें किडनी में पत्थरी है. जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बता दें कि इंद्रजीत यादव सलेमपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले हैं. इनपर फायरिंग करने का आरोप है.
पीएमसीएच रेफर
उनके साथ एक और विचाराधीन कैदी मुकेश कुमार की भी तबीयत बिगड़ने की बात सामने आई है. उसे हाइड्रोसील में दर्द होने का कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बता दें कि मुकेश कुमार हत्या के मामले में आरोपी है. मुकेश कुमार अस्थमा के रहने वाले हैं.