पटना: उच्च शिक्षा मे गुणवत्ता का दावा करने वाले पटना विश्वविद्यालय में एक लापरवाही का मामला सामने आया है. मामला 8 महीने पूर्व लिये गये पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पांच प्रश्न गलत पाये जाने का है. नतीजा सैकड़ों छात्र नामांकन से वंचित रह गये.
पीएचडी प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी
पटना विश्वविद्यालय में करीब आठ महीने पूर्व पीएचडी की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. प्रथम पाली की परीक्षा में पूछे गये पचास प्रश्नों में से पांच प्रश्न गलत पाये गये थे. इसका खुलासा तब हुआ जब विश्वविद्यालय के सायंस कॉलेज के मैथ्स के दो छात्रों ने आरटीआई से मांग की.
छात्रों ने शिक्षा मंत्री और राज्यभवन से लगाई गुहार
आरटीआई से प्राप्त सभी प्रश्नों और आंसर सीट का जब मिलान किया गया तो इसमें पांच प्रश्नों के उत्तर गलत पाए गए. जिसको लेकर छात्रों ने पीयू प्रशासन से आवेदन कर कारवाई करने की मांग की है. हालांकि अभीतक छात्रों को इस मामले में पीयू प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. मजबूरन छात्रों ने अब शिक्षा मंत्री और राज्यभवन से गुहार लगाई है.
मामले को लेकर कमेटी गठित
इस मामले पर पीयू के डीन नागेंद्र कुमार झा ने कहा है कि यह पूरा मामला परीक्षा कंट्रोल और कुलपति के बीच का है. मामले को लेकर कमेटी गठित की गई है. जल्द ही इसका निराकरण किया जायेगा.