जहानाबाद: शहर में एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों ने सड़कों पर अवैध रूप से कब्जा जमाना शुरू कर दिया है. जहानाबाद के कई चौक-चौराहों पर अतिक्रमण के कारण वाहन और राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. इस वजह से आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं.
जाम की समस्या से लोग परेशान
लोग जाम की समस्या से काफी परेशान हैं. सड़कों पर अतिक्रमण बढ़ जाने के कारण जाम की समस्या और भी बढ़ गई है. पटना-गया NH-83 पर अवैध कब्जे के कारण घंटों जाम की समस्या बनी रहती है. वहीं NH-110 स्थित राजा बाजार में भी जाम की समस्या से लोगों का बुरा हाल है.
अक्सर होती हैं सड़क दुर्घटनाएं
अतिक्रमण बढ़ने के कारण और शहर की चरमराई यातायात व्यवस्था के कारण कई दुर्घटनाएं भी होती हैं. इन दुर्घटनाओं में अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है. हाल में ही सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या सालों से बनी हुई है और प्रशासन इस पर लापरवाही बरत रही है.
चलाया जाएगा अभियान
मामले पर नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार का कहना है कि प्रशासन की ओर से पहले भी अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया है, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने फिर से अपनी मनमानी शुरू कर दी है. इस बार फिर प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जाएगा.
लोगों से अतिक्रमण हटाने की अपील
पहले सभी लोगों से सड़कों से अतिक्रमण हटाने की अपील की जाएगी. यदि उसके बाद भी कहीं से अतिक्रमण की शिकायत आती है तो फिर प्रशासन सख्ती बरतेगा. शहर को अतिक्रमण मुक्त कराना काफी जरूरी है ताकि आम लोगों को कोई भी परेशानी ना हो.