पटना : 'बिहारी बाबू' शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कदमकुआं स्थित बूथ संख्या 339 पर शॉटगन अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ मतदान करने पहुंचे. इस दैरान मतदान करने आए लोगों और मतदानकर्मियों में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही.
'सत्ताधारियो में पैदा हो गया है डर'
मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वोट कास्ट करने के बाद हमने देखा कि माहौल वैसा ही है. एक बार फिर जनता जनार्दन नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी. वहीं फतुहा से राजद विधायक रामानंद को नजरबंद करने के सवाल पर बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि रामानंद का क्षेत्र में काफी प्रभाव. महागठबंधन की एकता को देखते हुए सत्ताधारियो में डर पैदा हो गया है.
चोर बाजार से सीट ले आएं एनडीए वाले-शत्रुघ्न
'बिहारी बाबू' ने कहा कि एनडीए नेता दावा कर रहे हैं कि इस बार 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे. उन्हें चोर बाजार जाना चाहिए. इकट्ठे 6-7सौ सीटें खरीद लें, आगे के चुनाव में भी उनके काम आएंगे.
नीतीश कुमार के बयान का समर्थन
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का समर्थन करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में आखिर सात चरणों में चुनाव कराने का क्या अभिप्राय है? चुनाव आयोग से दरखास्त करते हुए कहा कि लोगों को इतनी तकलीफ पहुंच रही है, इसको लेकर मैंने कई बार दरखास्त भी किया. चुनाव आयोग ने जहां चाहा वहां एक चरण में मतदान करवा दिया और बिहार में सात चरण में मतदान, यह क्या मजाक है. कुछ लोगों को सहूलियत या कुछ लोगों को खुशी पहुंचाने के लिए इस तरह के कदम उठाए गए हैं.