ETV Bharat / briefs

एक साल में 5 हजार करोड़ राशि का होता है भुगतान- रामसेवक सिंह - वृद्धजन पेंशन

समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि सभी योजनाओं में तकरीबन 5 हजार करोड़ प्रतिवर्ष खर्च हो रहे हैं. वृद्धजन पेंशन के लिए अभी तक कुल 3.5 लाख आवेदन आ चुके हैं. जिनमें 1.36 लाख आवेदकों को 400 प्रतिमाह की दर से 11 करोड़ 40 लाख का भुगतान कर दिया गया है.

समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 8:02 PM IST

पटना: राज्य में समाज कल्याण विभाग अपनी योजनाओं से एक करोड़ लोगों को राशि देती है. समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि राज्य के दलित, महादलित और गरीब तबके के लोगों के कल्याण के लिए ही ये विभाग बनाया गया है.

योजनाओं में और तेजी लाने का प्रयास
विभाग के अनुसार एक साल में 5 हजार करोड़ तक राशि का भुगतान इन लाभार्थियों के बीच किया जाता है. मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि मैं अभी विभाग में नया हूं. विभाग के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा कर पूरी जानकारी ले रहा हूं. रामसेवक सिंह की मानें तो राज्य सरकार सभी योजनाओं में और तेजी लाने की दिशा में पहल कर रही है.

बयान देते समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह

1.36 लाख आवेदकों को मिला वृद्धजन पेंशन का लाभ
इन सभी योजनाओं में तकरीबन 5 हजार करोड़ प्रतिवर्ष खर्च हो रहे हैं. पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी वर्गों के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को वृद्धजन पेंशन से जुड़ने की बात कही है. समाज कल्याण विभाग ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. वृद्धजन पेंशन के लिए अभी तक कुल 3.5 लाख आवेदन आ चुके हैं जिनमें 1.36 लाख आवेदकों को 400 प्रतिमाह की दर से 11 करोड़ 40 लाख का भुगतान कर दिया गया है.

विभाग की ओर से चलाई जा रही योजना-

  • बिहार राज्य दिव्यांग पेंशन - 765034 लाभार्थी
  • इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन - 121225 लाभार्थी
  • इंदिरा गांधी वृद्धजन पेंशन - 4340916 लाभार्थी
  • इंदिरा गांधी विधवा पेंशन - 557994 लाभार्थी
  • लक्ष्मीबाई सोशल सिक्योरिटी पेंशन - 601981 लाभार्थी
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
  • अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि
  • दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि
  • कुष्ठ कल्याण योजना
  • परवरिश योजना
  • कबीर अंत्येष्टि योजना

पटना: राज्य में समाज कल्याण विभाग अपनी योजनाओं से एक करोड़ लोगों को राशि देती है. समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि राज्य के दलित, महादलित और गरीब तबके के लोगों के कल्याण के लिए ही ये विभाग बनाया गया है.

योजनाओं में और तेजी लाने का प्रयास
विभाग के अनुसार एक साल में 5 हजार करोड़ तक राशि का भुगतान इन लाभार्थियों के बीच किया जाता है. मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि मैं अभी विभाग में नया हूं. विभाग के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा कर पूरी जानकारी ले रहा हूं. रामसेवक सिंह की मानें तो राज्य सरकार सभी योजनाओं में और तेजी लाने की दिशा में पहल कर रही है.

बयान देते समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह

1.36 लाख आवेदकों को मिला वृद्धजन पेंशन का लाभ
इन सभी योजनाओं में तकरीबन 5 हजार करोड़ प्रतिवर्ष खर्च हो रहे हैं. पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी वर्गों के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को वृद्धजन पेंशन से जुड़ने की बात कही है. समाज कल्याण विभाग ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. वृद्धजन पेंशन के लिए अभी तक कुल 3.5 लाख आवेदन आ चुके हैं जिनमें 1.36 लाख आवेदकों को 400 प्रतिमाह की दर से 11 करोड़ 40 लाख का भुगतान कर दिया गया है.

विभाग की ओर से चलाई जा रही योजना-

  • बिहार राज्य दिव्यांग पेंशन - 765034 लाभार्थी
  • इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन - 121225 लाभार्थी
  • इंदिरा गांधी वृद्धजन पेंशन - 4340916 लाभार्थी
  • इंदिरा गांधी विधवा पेंशन - 557994 लाभार्थी
  • लक्ष्मीबाई सोशल सिक्योरिटी पेंशन - 601981 लाभार्थी
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
  • अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि
  • दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि
  • कुष्ठ कल्याण योजना
  • परवरिश योजना
  • कबीर अंत्येष्टि योजना
Intro:राज्य में समाज कल्याण विभाग एक करोड़ लोगों को अपनी योजनाओं से पैसे देती है। समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह कहते हैं राज्य के दलित महादलित और गरीब तबके के लोगों तक समाज कल्याण विभाग सीधा रुपैया देने का काम करता है।
विभाग के अनुसार 1 वर्ष में 5 हजार करोड़ तक राशि का भुगतान इन लाभार्थियों के बीच किया जाता है।
मंत्री कहते हैं कि मैं अभी विभाग में नया हूं ।लेकिन विभाग के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा कर पूरी जानकारी ले रहा हूं। रामसेवक सिंह की मानें तो राज्य सरकार चल रही सभी योजनाओं में और तेजी लाने की तैयारी में जुट गई है।


Body:1.बिहार राज्य दिव्यांग पेंशन - 765034 लाभार्थी।
2.इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन - 121225 लाभार्थी।
3.इंदिरा गांधी वृद्धजन पेंशन - 4340916 लाभार्थी।
4.इंदिरा गांधी विधवा पेंशन - 557994 लाभार्थी।
5.लक्ष्मीबाई सोशल सिक्योरिटी पेंशन - 601981 लाभार्थी।
6.मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना।
7.अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन राशि।
8.दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि ।
9.कुष्ठ कल्याण योजना।
10.परवरिश योजना।
11. कबीर अंत्येष्टि योजना।


Conclusion:इन योजनाओं में तकरीबन 5 हजार करोड़ प्रतिवर्ष खर्च हो रहे हैं।
पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी वर्गों के साथ वर्ष से अधिक आयु वालों को वृद्धजन पेंशन से जुड़ने की बात कही है। इस पर भी समाज कल्याण विभाग काम करना शुरू कर दिया है। वृद्धजन पेंशन के लिए अभी तक कुल 3.5 लाख आवेदन आ चुके हैं। जिनमें 1.36 लाख आवेदकों को 400 प्रतिमाह की दर से 11 करोड़ 40 लाख का भुगतान कर दिया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.