पटना : पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव जबरदस्त गुस्से में हैं. उनका गुस्सा किसी और पर नहीं बल्कि अपने इलाके के पुलिस प्रशासन पर है. रामकृपाल का आरोप है कि राजद के लोग बीजेपी समर्थकों को प्रताड़ित कर रहे हैं और जब प्रताड़ित पुलिस के पास अपनी समस्या लेकर जाते हैं तो पुलिस उसे सुलझाने की बजाय उन्हें थाने से भगा देती है.
'समर्थकों के साथ हो रही मारपीट'
पाटलिपुत्र क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. खासतौर पर लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मारपीट हत्या की वारदातों से लोग परेशान हैं. इन सबके बीच बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने अपनी ही सरकार और प्रशासन पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. रामकृपाल यादव ने कहा कि बीजेपी को वोट देने के कारण राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता और समर्थक लगातार मेरे समर्थकों को पीट रहे हैं और प्रताड़ित कर रहे हैं. थानेदार नहीं सुनते, क्या ये कानून का राज है?
'बालू माफियाओं का है आतंक'
रामकृपाल ने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी मदद करने की बजाय उन्हें थाने से ही भगा दे रही है. इस बारे में रामकृपाल यादव ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से बात भी की है. उनका आरोप है कि पूरे पाटलिपुत्र इलाके में बालू माफिया आतंक मचाए हुए हैं. जब वे चुनाव हार गए तो उसका गुस्सा में बीजेपी समर्थकों पर उतार रहे हैं.