पटना: बंगाल में बिहार के बस ड्राइवर और यात्रियों के साथ मारपीट की गई है. ये सभी बंगाल टाइगर नामक बस में सवार थे. सभी कोलकता से पटना आ रहे थे, तभी ये घटना घटी.
बिहारी यात्रियों पर हमला
जानकारी के मुताबिक कल शाम बंगाल टाइगर बस कोलकाता से पटना आ रही थी. इसी दौरान देर रात वर्धमान के पास एक लाइन होटल पर बस को रोका गया. आरोप है कि करीब 25 से 30 की संख्या में आये लोगों ने पहले बस ड्राइवर और कंडक्टर पर हमला किया. फिर बिहारी-बिहारी कहकर यात्रियों पर भी हमला.
बंगाल पुलिस प्रशासन ने साधी चुप्पी
यात्रियों ने घटना की सूचना बंगाल पुलिस को दी. लेकिन पुलिस की ओर से कोई सहायता नहीं मिली. होटल प्रबंधन की ओर से भी मदद के लिये कोई आगे नहीं आया. किसी तरह जान बचाकर यात्री बस से सुबह पटना पहुंचे.
पटना के जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज
पटना के जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. बंगाल टाइगर बस के संचालक का कहना है कि हमें उम्मीद है कि बिहार पुलिस हमारी सहायता करेगी. सुचारू ढंग से बंगाल में भी हमारा बस चलेगा.
सरकार इस मामले पर ले संज्ञान
बिहारियों के साथ बदसुलूकी की खबर लगातार कई प्रदेशों से आती रहती है. पश्चिम बंगाल और बिहार का बॉर्डर नजदीक है. ऐसे में लोगों का आना जाना हमेशा लगा रहता है. जिस तरह से बिहारियों के साथ पश्चिम बंगाल में मारपीट गई है कि गई है निश्चित तौर पर यह गंभीर मामला है. सरकार को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए. फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.