ETV Bharat / briefs

बंगाल में बिहारियों के साथ मारपीट, पटना के जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज - driver

कोलकाता से पटना लौटने के दौरान बंगाल टाइगर बस में सवार बिहारी यात्रियों के साथ मारपीट की गई. वर्धमान के पास 25 से 30 की संख्या में आये मनचलों ने ड्राइवर और यात्रियों के साथ मारपीट की.

बंगाल में बिहारियों के साथ मारपी
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 4:44 PM IST

पटना: बंगाल में बिहार के बस ड्राइवर और यात्रियों के साथ मारपीट की गई है. ये सभी बंगाल टाइगर नामक बस में सवार थे. सभी कोलकता से पटना आ रहे थे, तभी ये घटना घटी.

बिहारी यात्रियों पर हमला
जानकारी के मुताबिक कल शाम बंगाल टाइगर बस कोलकाता से पटना आ रही थी. इसी दौरान देर रात वर्धमान के पास एक लाइन होटल पर बस को रोका गया. आरोप है कि करीब 25 से 30 की संख्या में आये लोगों ने पहले बस ड्राइवर और कंडक्टर पर हमला किया. फिर बिहारी-बिहारी कहकर यात्रियों पर भी हमला.

जानकारी देते यात्री

बंगाल पुलिस प्रशासन ने साधी चुप्पी
यात्रियों ने घटना की सूचना बंगाल पुलिस को दी. लेकिन पुलिस की ओर से कोई सहायता नहीं मिली. होटल प्रबंधन की ओर से भी मदद के लिये कोई आगे नहीं आया. किसी तरह जान बचाकर यात्री बस से सुबह पटना पहुंचे.

पटना के जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज
पटना के जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. बंगाल टाइगर बस के संचालक का कहना है कि हमें उम्मीद है कि बिहार पुलिस हमारी सहायता करेगी. सुचारू ढंग से बंगाल में भी हमारा बस चलेगा.

सरकार इस मामले पर ले संज्ञान
बिहारियों के साथ बदसुलूकी की खबर लगातार कई प्रदेशों से आती रहती है. पश्चिम बंगाल और बिहार का बॉर्डर नजदीक है. ऐसे में लोगों का आना जाना हमेशा लगा रहता है. जिस तरह से बिहारियों के साथ पश्चिम बंगाल में मारपीट गई है कि गई है निश्चित तौर पर यह गंभीर मामला है. सरकार को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए. फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

पटना: बंगाल में बिहार के बस ड्राइवर और यात्रियों के साथ मारपीट की गई है. ये सभी बंगाल टाइगर नामक बस में सवार थे. सभी कोलकता से पटना आ रहे थे, तभी ये घटना घटी.

बिहारी यात्रियों पर हमला
जानकारी के मुताबिक कल शाम बंगाल टाइगर बस कोलकाता से पटना आ रही थी. इसी दौरान देर रात वर्धमान के पास एक लाइन होटल पर बस को रोका गया. आरोप है कि करीब 25 से 30 की संख्या में आये लोगों ने पहले बस ड्राइवर और कंडक्टर पर हमला किया. फिर बिहारी-बिहारी कहकर यात्रियों पर भी हमला.

जानकारी देते यात्री

बंगाल पुलिस प्रशासन ने साधी चुप्पी
यात्रियों ने घटना की सूचना बंगाल पुलिस को दी. लेकिन पुलिस की ओर से कोई सहायता नहीं मिली. होटल प्रबंधन की ओर से भी मदद के लिये कोई आगे नहीं आया. किसी तरह जान बचाकर यात्री बस से सुबह पटना पहुंचे.

पटना के जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज
पटना के जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. बंगाल टाइगर बस के संचालक का कहना है कि हमें उम्मीद है कि बिहार पुलिस हमारी सहायता करेगी. सुचारू ढंग से बंगाल में भी हमारा बस चलेगा.

सरकार इस मामले पर ले संज्ञान
बिहारियों के साथ बदसुलूकी की खबर लगातार कई प्रदेशों से आती रहती है. पश्चिम बंगाल और बिहार का बॉर्डर नजदीक है. ऐसे में लोगों का आना जाना हमेशा लगा रहता है. जिस तरह से बिहारियों के साथ पश्चिम बंगाल में मारपीट गई है कि गई है निश्चित तौर पर यह गंभीर मामला है. सरकार को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए. फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Intro:एनकर बंगाल मे बिहार के बस ड्राइवर आर यात्रियों के साथ मारपीट की गई है आपको बता दें कि बंगाल टाइगर नाम की बस पटना से कोलकाता जाती है और कोलकाता से पटना लौटती है बंगाल टाइगर बस कोलकाता से कल शाम में चली तो देर रात वर्धमान के पास एक लाइन होटल पर बस रोककर 25 से30 की संख्या में लोगों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर पर पहले हमला कर दिया फिर बिहारी बिहारी कहकर यात्रियों पर भी हमला किया यात्रियों से भी मारपीट की गई हिम्मत जुटाकर कुछ यात्रियों ने पुलिस को फोन किया तो कहीं भी पुलिस के सहायता मिलती नजर नहीं आई स्थानीय लाइन होटल वाले भी उन्हीं हमलावर लोगों के साथ दिखे किसी तरह जान बचाकर बस को सुबह पटना लाया गया


Body: जिस तरह बिहारियों को पश्चिम बंगाल में बिहारी करके मारपीट की गई बिहारी ड्राइवर यात्रियों के साथ मारपीट की गई निश्चित तौर पर ऐसा लगता है कि बिहार से जाने वाली बस के यात्री काफी दहशत में होंगे क्योंकि वहां उन्हें कोई पुलिसिया सहायता भी नहीं मिल पा रहा था बस के चालक ने किसी तरह बस पटना लाया और पटना की जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है बंगाल टाइगर बस के संचालक का कहना है कि हमें उम्मीद है कि बिहार पुलिस हमारी सहायता करेगी और सुचारू ढंग से बंगाल में भी हमारा बस चलेगा


Conclusion:बिहारियों के साथ लगातार कई प्रदेशों से इस तरह की खबरें आती रहती है लेकिन पश्चिम बंगाल और बिहार का बॉर्डर नजदीक है लोगों का आना जाना हमेशा लगा रहता है जिस तरह से बिहारियों के साथ पश्चिम बंगाल में मारपीट गई है कि गई है निश्चित तौर पर यह गंभीर मामला है सरकार को इस मामले पर संज्ञान जरूर लेनी चाहिए फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की बात किया है लेकिन जब तक सरकारी स्तर से यह बात पश्चिम बंगाल सरकार तक नहीं पहुंचाई जाएगी तब तक पश्चिम बंगाल जाने वाले बिहारी दहशत में रहेंगे इसलिए बिहार सरकार को चाहिए कि पश्चिम बंगाल सरकार तक यह बात पहुंचाएं और उन्हें इस तरह की घटना नहीं होने का आश्वासन दिलवाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.