नालंदा: लोकसभा चुनाव खत्म होने के ठीक बाद अपराधियों ने तांडव शुरू कर दिया है. चुनाव तक तो पुलिस ने किसी तरह कार्रवाई कर अपराध पर अंकुश लगाने में सफल रही. लेकिन चुनाव के बाद अपराध बढ़ गया है. ताजा मामला हिलसा थाना क्षेत्र के गोसाई मठ रोड का है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हिलसा फतुहा मार्ग पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. इससे हिलसा-पटना मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की. मगर अपराधियों की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोग डटे रहे.
जमीन विवाद में हत्या होने की आशंका
बताया जाता है कि मृतक नीरज कुमार के पिता अशोक प्रसाद का शिवकुमार से जमीन विवाद चल रहा था. इस विवाद के कारण शिवकुमार जेल चला गया था. परिजनों का आरोप है कि शिवकुमार ने ही जेल से हत्या की साजिश रची और अपने लोगों द्वारा नीरज की हत्या करवा दी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक वह अपने नवनिर्मित मकान का अवलोकन करने गया था. इस बीच पहले से घात लगाए बाइक सवारों ने उसे गोली मार दी जिससे बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया । फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.