ETV Bharat / briefs

गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमा भोजपुर, एक की मौत, दर्जनभर घायल

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 2:46 PM IST

बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे है. ताजा मामला भोजपुर जिले के बहोरणपुर ओपी का है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. जमीन विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया. मामले में कई लोग घायल भी हुये हैं.

जमीनी विवाद में एक की मौत

भोजपुर: जिले में इनदिनों फिर हत्याओं के सिलसिला जारी है.आज सुबह तड़के ही भोजपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस दौरान एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि महिला समेत दर्जनभर लोग घायल हैं. मामला बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बहोरणपुर ओपी के उमरावगंज गांव का है.

जमीन विवाद में गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक मुन्ना यादव और जमुना यादव के बीच बहुत दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. आज तड़के सोनू यादव गाय चराने जा रहा था. तभी मुन्ना यादव, श्री भगवान यादव, दागा यादव समेत लगभग दस की संख्या में लोग हथियार लेकर पेड़ के नीचे खड़े थे. ज्यों ही सोनू यादव वहां से गुजरने लगा सभी उसे पकड़ कर पीटने लगे. सोनू के चीखने पर उनके उनके परिजन भागे-भागे आये.

जमीनी विवाद में गोलीबारी

एक की मौत, कई घायल

लोगों को अपनी तरफ आते देख मुन्ना यादव और उसके सहयोगी उनपर अंधाधुंध गोली चलाने लगे. इसमें 55 वर्षीय जमुना यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सरल यादव और सोनू यादव गोली लगने से घायल हो गए. जमुना यादव की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, धर्मेंद्र यादव, पिंटू यादव सहित अन्य लोगों को लाठी से पीट-पीट कर घायल कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इधर पीड़ितों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि बहोरणपुर ओपी के पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों से पैसे लेकर इनके साथ पक्षपात किया है. कल यानी मंगलवार को भी मुन्ना यादव के घर के दो लड़कों ने जमुना यादव के घर में घुस कर नई नवेली दुल्हन के साथ छिनतई की थी. इसे लेकर बहोरणपुर ओपी में मामले भी दर्ज कराया गया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज भी जब घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तब 2 घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
इस बावत पूछे जाने पर एएसआई उमेश प्रसाद सिंह ने उक्त आरोप को नकारा है. उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नही है. हमें जैसे ही सूचना मिली हमलोग घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दिए. उन्होंने बताया कि में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गयी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

भोजपुर: जिले में इनदिनों फिर हत्याओं के सिलसिला जारी है.आज सुबह तड़के ही भोजपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस दौरान एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि महिला समेत दर्जनभर लोग घायल हैं. मामला बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बहोरणपुर ओपी के उमरावगंज गांव का है.

जमीन विवाद में गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक मुन्ना यादव और जमुना यादव के बीच बहुत दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. आज तड़के सोनू यादव गाय चराने जा रहा था. तभी मुन्ना यादव, श्री भगवान यादव, दागा यादव समेत लगभग दस की संख्या में लोग हथियार लेकर पेड़ के नीचे खड़े थे. ज्यों ही सोनू यादव वहां से गुजरने लगा सभी उसे पकड़ कर पीटने लगे. सोनू के चीखने पर उनके उनके परिजन भागे-भागे आये.

जमीनी विवाद में गोलीबारी

एक की मौत, कई घायल

लोगों को अपनी तरफ आते देख मुन्ना यादव और उसके सहयोगी उनपर अंधाधुंध गोली चलाने लगे. इसमें 55 वर्षीय जमुना यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सरल यादव और सोनू यादव गोली लगने से घायल हो गए. जमुना यादव की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, धर्मेंद्र यादव, पिंटू यादव सहित अन्य लोगों को लाठी से पीट-पीट कर घायल कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इधर पीड़ितों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि बहोरणपुर ओपी के पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों से पैसे लेकर इनके साथ पक्षपात किया है. कल यानी मंगलवार को भी मुन्ना यादव के घर के दो लड़कों ने जमुना यादव के घर में घुस कर नई नवेली दुल्हन के साथ छिनतई की थी. इसे लेकर बहोरणपुर ओपी में मामले भी दर्ज कराया गया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज भी जब घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तब 2 घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
इस बावत पूछे जाने पर एएसआई उमेश प्रसाद सिंह ने उक्त आरोप को नकारा है. उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नही है. हमें जैसे ही सूचना मिली हमलोग घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दिए. उन्होंने बताया कि में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गयी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

Intro:भोजपुर में इनदिनों फिर हत्याओं के सिलसिला शुरू हो गया है।आज तड़के ही भोजपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जिसमे एक की तत्काल ही मौत हो गयी जबकि महिला समेत करीब दर्जनभर लोग घायल हैं जिसमे तीन गोली लगने से घायल हैं जबकि अन्य लाठी से घायल हुए हैं।एक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।मामला बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बहोरणपुर ओपी के उमरावगंज गांव की है।


Body:घायल लोगों की माने तो मुन्ना यादव और जमुना यादव के बीच बहुत दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। आज तड़के जब सोनू यादव गाय चराने जा रहा था तभी मुन्ना यादव,श्री भगवान यादव,दागा यादव समेत लगभग दस की संख्या में लोग हथियार लेकर पेड़ के नीचे खड़े थे। ज्यूँ ही सोनू यादव उधर से गुजरने लगा तभी सभी उसे पकड़ कर पीटने लगे।सोनू के चीख पुकार करने पर जमुना यादव सहित उनके घर के लोग उधर दौड़े।लोगों को अपनी तरफ आते देख मुन्ना यादव और उसके सहयोगियों ने उनपर अंधाधुंध गोली चलाने लगे जिसमे 55 वर्षीय जमुना यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि सरल यादव औरसोनू यादव गोली लगने से घायल हो गए तथा जमुना यादव की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी,धर्मेंद्र यादव,पिंटू यादव सहित अन्य लोगों को लाठी से पीट पीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप- परिजनों और पीड़ित लोगों ने बहोरणपुर ओपी के पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस ओपी ने दूसरे पक्ष के लोगों से पैसा लेकर मेरे साथ पक्षपात किया है।कल यानी मंगलवार को भी मुन्ना यादव के घर के दो लड़कों ने जमुना यादव के घर मे घुस कर नई नवेली दुल्हन के साथ छिनतई की घटना किया था जिसमे मौका ए वारदात पर उस पक्ष के दोनो को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की थी जिसको लेकर बहोरणपुर ओपी में मामले भी दर्ज किए गए थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की और आज भी जब घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तब घटना के दो घण्टों के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँची।
लोगों ने लाश देने से किया इंकार- पुलिस के देर से पहुँचने के कारण लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश था।और इसी वजह से ग्रामीणों ने पुलिस के द्वारा लाश को उठाने से इनकार कर दिया।



Conclusion:हालांकि इस बावत पूछे जाने पर एएसआई उमेश प्रसाद सिंह ने उक्त आरोप को नकारते हुए बताया कि ऐसी कोई बात नही है।हमे जैसे ही सूचना मिली हमलोग घटनास्थल पर पहुँच कर कार्यवाही शुरू कर दिए।उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों में एक की गिरफ्तारी भी हो गयी है।अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी गयी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.