भोजपुर: जिले में इनदिनों फिर हत्याओं के सिलसिला जारी है.आज सुबह तड़के ही भोजपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस दौरान एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि महिला समेत दर्जनभर लोग घायल हैं. मामला बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बहोरणपुर ओपी के उमरावगंज गांव का है.
जमीन विवाद में गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक मुन्ना यादव और जमुना यादव के बीच बहुत दिनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. आज तड़के सोनू यादव गाय चराने जा रहा था. तभी मुन्ना यादव, श्री भगवान यादव, दागा यादव समेत लगभग दस की संख्या में लोग हथियार लेकर पेड़ के नीचे खड़े थे. ज्यों ही सोनू यादव वहां से गुजरने लगा सभी उसे पकड़ कर पीटने लगे. सोनू के चीखने पर उनके उनके परिजन भागे-भागे आये.
एक की मौत, कई घायल
लोगों को अपनी तरफ आते देख मुन्ना यादव और उसके सहयोगी उनपर अंधाधुंध गोली चलाने लगे. इसमें 55 वर्षीय जमुना यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि सरल यादव और सोनू यादव गोली लगने से घायल हो गए. जमुना यादव की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी, धर्मेंद्र यादव, पिंटू यादव सहित अन्य लोगों को लाठी से पीट-पीट कर घायल कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
इधर पीड़ितों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि बहोरणपुर ओपी के पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों से पैसे लेकर इनके साथ पक्षपात किया है. कल यानी मंगलवार को भी मुन्ना यादव के घर के दो लड़कों ने जमुना यादव के घर में घुस कर नई नवेली दुल्हन के साथ छिनतई की थी. इसे लेकर बहोरणपुर ओपी में मामले भी दर्ज कराया गया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. आज भी जब घटना की सूचना पुलिस को दी गयी तब 2 घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
इस बावत पूछे जाने पर एएसआई उमेश प्रसाद सिंह ने उक्त आरोप को नकारा है. उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नही है. हमें जैसे ही सूचना मिली हमलोग घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दिए. उन्होंने बताया कि में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हो गयी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.