मधुबनी: उत्पाद विभाग की टीम ने आज सफलता हासिल की है. आरएस ओपी थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि दो अन्य धंधेबाज भागने में सफल रहे.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये सफलता हासिल की गई है जिसका नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक चौधरी सूर्यभूषण कर रहे थे.
कुल 4308 बोतल विदेशी शराब जप्त
कुल 4308 बोतल विदेशी शराब जप्त की गई है जिसकी कुल मात्रा 1130.970 लीटर है. इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये होगी.
एक धंधेबाज गिरफ्तार, अन्य दो फरार
शिव राम और उसका भाई जगदीश राम इसमें मुख्य धंधेबाज है. इस धंधे में उसके चाचा राम कुमार राम भी शामिल हैं. जप्त की गई शराब राम कुमार राम के झोपड़ीबाली घर से मिली है. विभागीय टीम ने शिव राम को गिरफ्तार कर लिया है. जगदीश राम और राम कुमार राम अभीतक फरार हैं.