हाजीपुर: शहर के सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी में सड़क पार करने के दौरान एक वृद्ध महिला को मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी. जिसमें महिला बुरी तरह से घायल हो गई. इलाज के लिये उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई.
मुआवजे की मांग
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 77 के दिग्घी के पास बीच सड़क पर शव रखकर रोड जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. इस दौरान लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की जिस कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. सड़क पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई.
लोगों में आक्रोश
घटना की जानकारी मिलने के घंटों बाद भी पुलिस के मौके पर नहीं पहुचने पर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. वही घंटों जाम में फंसे यात्री परेशान हैं.