ETV Bharat / briefs

लखीसराय: एड्स मरीजों की संख्या में इजाफा , अस्पताल प्रशासन मौन

लखीसराय जिले में 622 लोग एचआईवी संक्रमित हैं. अबतक 59 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी वर्तमान में 563 एचआईवी पीड़ित लोगों को इलाज चल रहा है.

एचआईवी पीड़ित
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 11:11 AM IST

लखीसराय: जिले में एड्स के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. लखीसराय सदर अस्पताल, पीएचसी बड़हिया, पीएचसी हलसी और पीएचसी सूर्यगढ़ में 622 लोग एड्स जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. जिनमें अभीतक 59 मरीजों की मौत हो चुकी है.

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति को निर्देश
एचआईवी छुपाने की प्रवृत्ति बढ़ने से कई तरह की चुनौती सामने आ रही है. इसे देखते हुए नाको ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति को कई दिशा-निर्देश जारी किया है. बीमारी पर नजर रखने के साथ-साथ सुदूर गांव तक इस बीमारी के लक्षण वालों को चिन्हित कर जांच कराने को कहा गया है. लखीसराय जिले के बड़हिया, सूरजगढ़, मेद्नीचोकी, मानिकपूर, कजरा ,चानन, हलसी में विशेष रूप से अभियान चलाने को कहा है.

lakhisarai
HIV से अबतक 59 लोगों की मौत

तकनीकी सपोर्ट के लिए कमेटी का गठन
नाको के अनुसार राज्य में तकनीकी सपोर्ट के लिए कमेटी भी गठित की गई है. इसके बाद भी सामान्य प्रावधानों के तहत मरीजों की संख्या कम होने का रिपोर्ट नहीं दिया जा रहा है. इसका मतलब यह है कि लखीसराय में इस बीमारी को लेकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट नहीं है.

एचआईवी संक्रमित मरीजों के आकड़े
लखीसराय जिला एड्स प्रीवेंशन एंड कंट्रोल यूनिट वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार एचआईवी संक्रमित पुरुषों की संख्या 348, महिलाओं की संख्या 238 और एचआईवी संक्रमित बच्चों की संख्या 30 है. कुल मिलाकर लखीसराय जिले में 622 लोग संक्रमित हैं. एचआईवी संक्रमित 59 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. अभी वर्तमान में 563 एचआईवी पीड़ित लोगों को इलाज चल रहा है.

पेश है रिपोर्ट

क्या है एचआईवी संक्रमण
एचआईवी मनुष्य के शरीर में घुसने के बाद शरीर में संक्रमण के प्रति लड़ने वाले कोशिकाओं और प्रतिरक्षा प्रणाली को नष्ट कर देता है. इन दो महत्वपूर्ण चीजों के नष्ट हो जाने के कारण शरीर को संक्रमण और कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों से लड़ने में बहुत मुश्किल होती है.

कैसे फैलता है एचआईवी
एचआईवी तब फैलता है जब किसी भी एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का शरीर तरल द्रव्य किसी स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर के तरल पदार्थ से संपर्क में आता है. रक्त के माध्यम से, वीर्य के माध्यम से ,पूर्व लाभदायक तरल पदार्थ के माध्यम से, गुदा तरल पदार्थ माध्यम से, स्तन के दूध एवं नशीली दवाओं के सेवन से भी एचआईवी बढ़ने की संभावना होती है.



लखीसराय: जिले में एड्स के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. लखीसराय सदर अस्पताल, पीएचसी बड़हिया, पीएचसी हलसी और पीएचसी सूर्यगढ़ में 622 लोग एड्स जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. जिनमें अभीतक 59 मरीजों की मौत हो चुकी है.

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति को निर्देश
एचआईवी छुपाने की प्रवृत्ति बढ़ने से कई तरह की चुनौती सामने आ रही है. इसे देखते हुए नाको ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति को कई दिशा-निर्देश जारी किया है. बीमारी पर नजर रखने के साथ-साथ सुदूर गांव तक इस बीमारी के लक्षण वालों को चिन्हित कर जांच कराने को कहा गया है. लखीसराय जिले के बड़हिया, सूरजगढ़, मेद्नीचोकी, मानिकपूर, कजरा ,चानन, हलसी में विशेष रूप से अभियान चलाने को कहा है.

lakhisarai
HIV से अबतक 59 लोगों की मौत

तकनीकी सपोर्ट के लिए कमेटी का गठन
नाको के अनुसार राज्य में तकनीकी सपोर्ट के लिए कमेटी भी गठित की गई है. इसके बाद भी सामान्य प्रावधानों के तहत मरीजों की संख्या कम होने का रिपोर्ट नहीं दिया जा रहा है. इसका मतलब यह है कि लखीसराय में इस बीमारी को लेकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट नहीं है.

एचआईवी संक्रमित मरीजों के आकड़े
लखीसराय जिला एड्स प्रीवेंशन एंड कंट्रोल यूनिट वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार एचआईवी संक्रमित पुरुषों की संख्या 348, महिलाओं की संख्या 238 और एचआईवी संक्रमित बच्चों की संख्या 30 है. कुल मिलाकर लखीसराय जिले में 622 लोग संक्रमित हैं. एचआईवी संक्रमित 59 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. अभी वर्तमान में 563 एचआईवी पीड़ित लोगों को इलाज चल रहा है.

पेश है रिपोर्ट

क्या है एचआईवी संक्रमण
एचआईवी मनुष्य के शरीर में घुसने के बाद शरीर में संक्रमण के प्रति लड़ने वाले कोशिकाओं और प्रतिरक्षा प्रणाली को नष्ट कर देता है. इन दो महत्वपूर्ण चीजों के नष्ट हो जाने के कारण शरीर को संक्रमण और कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों से लड़ने में बहुत मुश्किल होती है.

कैसे फैलता है एचआईवी
एचआईवी तब फैलता है जब किसी भी एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का शरीर तरल द्रव्य किसी स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर के तरल पदार्थ से संपर्क में आता है. रक्त के माध्यम से, वीर्य के माध्यम से ,पूर्व लाभदायक तरल पदार्थ के माध्यम से, गुदा तरल पदार्थ माध्यम से, स्तन के दूध एवं नशीली दवाओं के सेवन से भी एचआईवी बढ़ने की संभावना होती है.



Intro:Lakhisarai l Bihar

Slug-- एचआईवी पीड़ित को रोगो से निजात पाने के लिए अस्पताल प्रशासन अलर्ट,
लखीसराय सदर हॉस्पिटल, पीएससी बड़हिया, पी एच सी हलसी एवं पीएचसी सूर्यगढ़ में 622 लोग संक्रमित व्यक्ति हैं। जिसमे एचआईवी संक्रमित 59 व्यक्ति की हो गई मौत


रिपोर्ट..रणजीत कुमार सम्राट

Date..10 June 2019

Anchor...लखीसराय । लखीसराय सदर अस्पताल में एचआईवी एड्स बीमारी से पीड़ितों को खोजी अभियान पर काम नहीं हो पा रहा है ।

एचआईवी संक्रमित व्यक्ति की आकड़े :---
लखीसराय जिला एड्स प्रीवेंशन एंड कंट्रोल यूनिट वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार एचआईवी संक्रमित पुरुषों की संख्या 348 , महिलाओं की संख्या 238 और एचआईवी संक्रमित बच्चों की संख्या 30है । कुल मिलाकर लखीसराय जिले के सदर हॉस्पिटल, पीएससी बड़हिया, पी एच सी हलसी एवं पीएचसी सूर्यगढ़ में 622 लोग संक्रमित व्यक्ति हैं। जिसमे एचआईवी संक्रमित 59 व्यक्ति की मौत हो गई । अभी वर्तमान में 563एचआईवी पीड़ित लोगों को इलाज हो रहा है ।

चाइल्ड अप्लाई फार स्कीम परवरिश योजना के तहत 157 लोगों को सरकार की तरफ से लाभ पहूंचाया जा रहा है। बिहार शताब्दी एक्सप्रेस कल्याण योजना के तहत 178 पीड़ित लोगों को पीएल एचआईवी का बेनिफिट दिया जा रहा है।

क्या है एचआईवी संक्रमण :--

एचआईवी मनुष्य के शरीर में घुसने के बाद शरीर में संक्रमण के प्रति लड़ने वाले कोशिकाओं और प्रतिरक्षा प्रणाली को नष्ट कर देता है । इन दो महत्वपूर्ण चीजों को नष्ट हो जाने के कारण शरीर को संक्रमण और कैंसर जैसे बड़ी बीमारियों से लड़ने में बहुत मुश्किल हो जाती है। कोशिका और इम्यून सिस्टम को नष्ट करते चला जाता है और उस व्यक्ति के शरीर में एड्स की अवस्था पढ़ने लग जाता है।

एचआईवी कैसे फैलता है:---

एचआईवी तक फैलता है जब किसी भी एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों का शरीर तरल द्रव्य किसी स्वस्थ व्यक्ति के शरीर के तरल पदार्थ से संपर्क में आता है तो यह एचआईवी पीड़ित हो जाते हैं । जिसमें 1रक्त के माध्यम से, वीर्य के माध्यम से ,पूर्व लाभदायक तरल पदार्थ के माध्यम से, योनि के तरल पदार्थ माध्यम से, गुदा तरल पदार्थ माध्यम से, स्तन के दूध एवं नशीली दवाओं के सेवन से भी एचआईवी बढ़ने की संभावना होती है।

बीमारी छुपाने की प्रवृत्ति बढ़ने से कई तरह की चुनौती :---

एचआईवी संक्रमित व्यक्ति बीमारी छुपाने की प्रवृत्ति बढ़ने से कई तरह की चुनौती सामने आ रही है। इसको देखते हुए नाको ने बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति को कई दिशा-निर्देश जारी किया है। बीमारी पर नजर रखने के साथ-साथ सुदूर गांव तक इस बीमारी के लक्षण बालों को चिन्हित कर जांच करने को कहा गया है। इसमें अति संवेदनशील लखीसराय जिले के बड़हिया , सूरजगढ़ ,मेद्नीचोकी, मानिकपूर ,कजरा ,चानन, हलसी में अभियान चलाने को कहा है। इन क्षेत्रों में एचआईवी पॉजिटिव मरीजों का इलाज उनके स्वास्थ्य को लेकर विशेष पहल करना है। उनको दवा नहीं छोड़ने नियमित एआरटी के संपर्क में रहने को कहा गया है। इसके बाद एचआईवी पीड़ितों को बेहतर जीवन जीने के तरीकों के मसलन योगा करने समेत सकारात्मक विचार के लिए काउंसिलिंग भी करना है। दवा अगर नहीं मिल रही है तो उसमें भी मदद करना है। नाको के अनुसार राज्य में तकनीकी सपोर्ट के लिए कमेटी भी गठित की गई है। इसके बाद भी सामान्य प्रावधानों के तहत मरीजों की संख्या काफी कम होने की रिपोर्ट दी जा रही है। इसका मतलब यह है कि लखीसराय में इस बीमारी पर काम नहीं हो रही है ।

बाईट---अखिलेश कुमार सिंह---जिला एड्स प्रीवेंशन एंड कंट्रोल यूनिट--- कोर्डीनटर


Body:एचआईवी पीड़ित को रोगो से निजात पाने के लिए अस्पताल प्रशासन अलर्ट,
लखीसराय सदर हॉस्पिटल, पीएससी बड़हिया, पी एच सी हलसी एवं पीएचसी सूर्यगढ़ में 622 लोग संक्रमित व्यक्ति हैं। जिसमे एचआईवी संक्रमित 59 व्यक्ति की हो गई मौत


Conclusion:एचआईवी पीड़ित को रोगो से निजात पाने के लिए अस्पताल प्रशासन अलर्ट,
लखीसराय सदर हॉस्पिटल, पीएससी बड़हिया, पी एच सी हलसी एवं पीएचसी सूर्यगढ़ में 622 लोग संक्रमित व्यक्ति हैं। जिसमे एचआईवी संक्रमित 59 व्यक्ति की हो गई मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.