समस्तीपुर: जिले के पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में मां-बेटी सहित तीन जख्मी. सभी को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया.
क्या है पूरा मामला:
⦁ नीलम पांडे को अपने भैसुर पंकज पांडे से विगत कई सालों से जमीनी विवाद चला आ रहा था.
⦁ इस मामले को लेकर पूर्व में पूसा थाने में केस दर्ज कराया था, उसी केस को वापस लेने को लेकर विवाद चल रहा था.
⦁ आज जबरन लीची के पेड़ में आग लगा दिया गया, जिसको लेकर कहासुनी हो गई.
⦁ बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट शुरू हो गया, जिसमें नीलम और उसके दोनों बेटियों की जमकर पिटाई कर दी गई.
⦁ हल्ला होने पर आस पास के लोग इकट्ठे हुए तब जख्मियों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में लाया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने इलाज शुरू कर दिया है.
फर्द बयान को पूसा थाना भेजा गया
घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस हॉस्पिटल पहुंच कर जख्मियों का फर्द व्यान लेने में जुट गई है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि फर्द बयान को पूसा थाना भेजा जाएगा. वहां मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इकलौते बेटे को मारने की धमकी
विरोधी ने यह भी धमकी दी है कि अगर केस किया तो इकलौते बेटे का अपहरण कर हत्या कर देंगे. इसको लेकर पीड़ित परिवार दहशत में हैं. अब देखना है कि फर्द बयान पहुंचने के बाद पूसा थाना पुलिस विरोधियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.