नालंदा: नालंदा थाना क्षेत्र के बेगमपुर में पिछले 16 मई को हुई सिकंदर उर्फ बौआ की हत्या के विरोध में आज न्याय यात्रा निकाली गई. यह न्याय यात्रा शहर के लहेरी थाना से होकर विभिन्न मार्ग होते हुए समाहरणालय तक पहुंची. यह यात्रा भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के बैनर तले निकाली गई. जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने किया.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
इस न्याय यात्रा के माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी, हत्या के कारणों का पता लगाने, दोषियों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की गई.
पुलिस की ओर से नहीं हुई कोई कार्रवाई
आपको बता दें कि सिकंदर उर्फ बौआ की हत्या एक साजिश के तहत की गई थी. हत्या के विरोध में परिजनों ने सड़क जाम भी किया था. पुलिस ने कुछ लोगों की गिरफ्तार भी की लेकिन पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पकड़े गए अपराधियों से बगैर कोई पूछताछ के उसे जेल भेज दिया गया.
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, उनमें से अब तक कई लोग फरार है. पुलिस अबतक उनकी गिरफ्तारी तक नहीं कर सकी है. घटना के 10 से ज्यादा दिन बीत गए हैं. लेकिन, पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके विरोध में आज न्याय यात्रा निकाली गई. वहीं, अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को आगे बढ़ाने की चेतावनी दी गई.