ETV Bharat / briefs

किऊल रेलवे अंडरपास में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, यात्री परेशान

किऊल-गया और किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच दो अंडरपास है. अंडर पास निर्माण कराने के मुख्य उद्देश्य रेल पटरी के आसपास जलजमाव का आसानी से बहाव कराना था. लेकिन दोनों अंडरपास अब असामाजिक तत्वों के कब्जे में है.

किऊल रेलवे अंडरपास में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 11:12 AM IST

लखीसराय: किऊल रेलवे स्टेशन के पास बने अंडर पास में असामाजिक तत्व और भीखारियों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे आने -जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 पर जाने के लिए किऊल रेलवे स्टेशन के नीचे अंग्रेजों के जमाने में अंडरपास बनाया गया था ताकि आम यात्रियों को राहत महसूस हो सके.

अंडरपास की जर्जर स्थिति से लोग परेशान
अंडर पास, पुल से भी ज्यादा पुराना हो गया है. वर्तमान समय में अंडर पास की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. हाल ही में रेलवे द्वारा जर्जर अंडरपास की मरम्मती कराई गई थी. अंडरपास के ऊपरी छत के मलबे जर्जर होने के कारण छत टूट टूट कर गिर रहे थे. इस कारण यात्रियों को चलने पर रोक लगा दी गई थी.

पेश है रिपोर्ट

असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा
फिलहाल निर्माणाधीन अंडर पास की मरम्मती हो चुकी है. कुछ बाहरी क्षेत्रों में कार्य चल रहा है. यात्रियों को आने-जाने के लिए स्टेशन प्रबंधक द्वारा अंडर पास के रास्ते खोल दिए गये हैं. आपके बता दें कि किऊल-गया और किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच लखीसराय के निकट रेलवे के दो अंडरपास है. ब्रिटिश शासन काल में अंडरपास का निर्माण कराया गया था. अंडर पास निर्माण कराने का मुख्य उद्देश्य रेल पटरी के आसपास जलजमाव का आसानी से बहाव कराना था. लेकिन दोनों अंडरपास अब असामाजिक तत्वों के कब्जे में है.

असामाजिक तत्वों को हटाने के लिए निर्देश जारी
किऊल रेलवे स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि असामाजिक तत्वों को हटाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दे दी गई है. अंडरपास के अंदर जो भी असामाजिक तत्व जुआ खेल रहे हैं या अन्य कार्यों में व्यस्त हैं उन्हें अति शीघ्र हटाने का निर्देश जारी किया गया है. किसी भी यात्री को आने जाने में परेशानी ना हो, इसका ख्याल रखते हुए अंदर पास को पूरी तरह से सुरक्षित जोन बनाया जा रहा है.

लखीसराय: किऊल रेलवे स्टेशन के पास बने अंडर पास में असामाजिक तत्व और भीखारियों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे आने -जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 पर जाने के लिए किऊल रेलवे स्टेशन के नीचे अंग्रेजों के जमाने में अंडरपास बनाया गया था ताकि आम यात्रियों को राहत महसूस हो सके.

अंडरपास की जर्जर स्थिति से लोग परेशान
अंडर पास, पुल से भी ज्यादा पुराना हो गया है. वर्तमान समय में अंडर पास की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. हाल ही में रेलवे द्वारा जर्जर अंडरपास की मरम्मती कराई गई थी. अंडरपास के ऊपरी छत के मलबे जर्जर होने के कारण छत टूट टूट कर गिर रहे थे. इस कारण यात्रियों को चलने पर रोक लगा दी गई थी.

पेश है रिपोर्ट

असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा
फिलहाल निर्माणाधीन अंडर पास की मरम्मती हो चुकी है. कुछ बाहरी क्षेत्रों में कार्य चल रहा है. यात्रियों को आने-जाने के लिए स्टेशन प्रबंधक द्वारा अंडर पास के रास्ते खोल दिए गये हैं. आपके बता दें कि किऊल-गया और किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच लखीसराय के निकट रेलवे के दो अंडरपास है. ब्रिटिश शासन काल में अंडरपास का निर्माण कराया गया था. अंडर पास निर्माण कराने का मुख्य उद्देश्य रेल पटरी के आसपास जलजमाव का आसानी से बहाव कराना था. लेकिन दोनों अंडरपास अब असामाजिक तत्वों के कब्जे में है.

असामाजिक तत्वों को हटाने के लिए निर्देश जारी
किऊल रेलवे स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि असामाजिक तत्वों को हटाने के लिए आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दे दी गई है. अंडरपास के अंदर जो भी असामाजिक तत्व जुआ खेल रहे हैं या अन्य कार्यों में व्यस्त हैं उन्हें अति शीघ्र हटाने का निर्देश जारी किया गया है. किसी भी यात्री को आने जाने में परेशानी ना हो, इसका ख्याल रखते हुए अंदर पास को पूरी तरह से सुरक्षित जोन बनाया जा रहा है.

Intro:Lakhisarai l bihar

Slug... किऊल रेलवे अंडरपास से मनाही के बावजूद असामाजिक तत्व खेल रहे हैं जुआ

---- किऊल रेलवे के अंडरग्राउंड रास्ता के अंदर भीखमंगो व असामाजिक तत्व का लगा रहता है जमावड़ा

---आम यात्री को आने जाने में हो रही है परेशानी व असुविधा


रिपोर्ट..रणजीत कुमार सम्राट

Date..15 June 2019

Anchor...लखीसराय । किऊल रेलवे स्टेशन के अप लाइन एवं डाउन लाइन आने और जाने के लिए अंदर ग्राउंड में बने अंदर पास के अंदर असामाजिक तत्व एवं भीखमंगो का जमावड़ा लगा रहता है। जिस से आने -जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 ,3 ,4 ,5 , 6 पर जाने के लिए किऊल रेलवे स्टेशन के नीचे अंग्रेज जमाने में अंडरपास बनाया गया था ताकि आम यात्रियों को राहत महसूस हो सके।
अंडर पास पुल से भी ज्यादा पुराना हो गया है वर्तमान समय में अंडर पास की स्थिति काफी जर्जर हो गई है हाल ही में रेलवे द्वारा जर्जर अंडरपास की मरम्मत कराई गई थी। अंडरपास के ऊपरी छत के मलबे जर्जर होने के कारण छत टूट टूट कर गिर रहे थे। जिससे यात्रियों को चलने पर रोक लगा दी गई थी। अंडरपास पूल में ऊपर रेलवे के दबावों के चलते जर्जर हो गई फिलहाल निर्माणाधीन अंडर पास की मरम्मत हो चुकी है । कुछ कुछ बाहरी क्षेत्रों में कार्य चल रहा है। वहीं स्टेशन प्रबंधक द्वारा अंदर पास से यात्रियों को आने-जाने की के लिए रास्ते खोल दिए हैं उसके बाद अंडर पास के अंदर असामाजिक तत्व व भीख मांगो का जमावड़ा लगा रहता है।



वही जिले के प्रस्तावित बाईपास सड़क के अंतर्गत किऊल- गया एवं किऊल -मोकामा रेलखंड के बीच लखीसराय के निकट रेलवे के दो अंडरपास हैं । ब्रिटिश शासन काल में ही अंडरपास का निर्माण कराया गया था अंडर पास निर्माण का उद्देश्य रेल पटरी के आसपास जलजमाव को आसानी से बहाव हो सके। लेकिन दोनों अंडरपास असामाजिक तत्वों के कब्जे में है।

V,O 1,,, किऊल-रेलवे स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के नीचे बने अंदरपास में भीख मंगवा एवं असामाजिक तत्वों को हटाने के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है । ताकि अंडरपास के अंदर जो भी असामाजिक तत्व जुआ खेल रहे हैं या अन्य कार्यों में व्यस्त हैं उन्हें अति शीघ्र हटाने का निर्देश दिया जा चुका है । जिससे आम यात्रियों को सुविधा मिलेगी। किसी भी यात्रियों को आने जाने में परेशानी ना हो इसका ख्याल को रखते हुए अंदर पास को पूरी तरह से सुरक्षित जोन बनाया जा रहा है। इसके लिए अंडरपास की मरम्मत व निर्माण कार्य अभी जारी है।

बाइट ---सुशील कुमार चौधरी--- स्टेशन प्रबंधक क्यूल।


Body:किऊल रेलवे अंडरपास से मनाही के बावजूद असामाजिक तत्व खेल रहे हैं जुआ

---- किऊल रेलवे के अंडरग्राउंड रास्ता के अंदर भीखमंगो व असामाजिक तत्व का लगा रहता है जमावड़ा

---आम यात्री को आने जाने में हो रही है परेशानी व असुविधा



Conclusion:किऊल रेलवे अंडरपास से मनाही के बावजूद असामाजिक तत्व खेल रहे हैं जुआ

---- किऊल रेलवे के अंडरग्राउंड रास्ता के अंदर भीखमंगो व असामाजिक तत्व का लगा रहता है जमावड़ा

---आम यात्री को आने जाने में हो रही है परेशानी व असुविधा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.