ETV Bharat / briefs

3 साल की डिर्गी के लिए छात्रों को करना पड़ता था 6 साल इंतजार, अब होगा नियमित सत्र - session

यूनिवर्सिटी स्थापना के 27 साल बाद सभी संकाय का सत्र नियमित होने से छात्रों और अभिभावकों में खुशी है. अब छात्रों को डिग्री के लिये 6 साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

27 साल बाद सभी संकाय का सत्र होगा नियमित
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 8:27 AM IST

मधेपुरा: जिले का बीएन मंडल यूनिवर्सिटी देश का पहला यूनिवर्सिटी था जहां सभी संकाय का सत्र तीन साल पीछे चल रहा था. यानी तीन साल की डिग्री छह साल में छात्रों को मिलती थी. यूनिवर्सिटी स्थापना के 27 साल अब ये परेशानी खत्म हो रही है. वर्तमान वाइस चांसलर इस मामले में सफल सिद्ध हो रहे हैं. जिससे अभिभावक और छात्रों में हर्ष देखा जा रहा है.

अनियमित सत्र होने से छात्रों को परेशानी
मधेपुरा जैसे पिछड़े क्षेत्रों में साल 1992 में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद द्वारा बीएन मंडल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी. स्थापना काल से अभी तक सत्र नियमित नहीं होने के कारण छात्रों को तीन साल की डिग्री छह में मिलती थी. इस कारण यहां पढ़ने वाले छात्रों को काफी परेशानी होती थी. स्थापना काल से लेकर अब तक, यानी 27 साल में 30 वाइस चांसलर आये और चले गये लोकिन सत्र नियमित करने की दिशा में कोई ठोस नीति नहीं बन पाई.

जानकारी देते प्रो. जगदेव यादव

नये वाइस चांसलर के आने से स्थिति में सुधार
इसे लेकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी में ताला बंदी और उग्र आंदोलन भी चरणबद्ध तरीके से किया लेकिन कोई असर नहीं हुआ. वर्तमान वाइस चांसलर डॉ. अवधकिशोर राय ने 2017 में पदभार ग्रहण किया. उसी दिन से अनियमित सत्र को नियमित करने की दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम किया गया. इसी का परिणाम है कि सत्र नियमित होने के अंतिम चरण में है.

सभी संकाय का सत्र होगा नियमित
यूनिवर्सिटी मूल्यांकन कॉडीनेटर प्रो. जगदेव यादव ने बताया कि महामहिम राज्यपाल के सख्त निर्देश पर वाइस चांसलर डॉ. अवधकिशोर राय के अथक प्रयास से सभी संकाय का सत्र नियमित हो रहा है. अभी स्नातक पार्ट थर्ड 2018 का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. यूनिवर्सिटी से सत्र अनियमित का कलंक मिटने जा रहा है जो गौरव की बात है. इससे छात्रों और अभिभावकों में भी खुशी देखी जा रही है.

मधेपुरा: जिले का बीएन मंडल यूनिवर्सिटी देश का पहला यूनिवर्सिटी था जहां सभी संकाय का सत्र तीन साल पीछे चल रहा था. यानी तीन साल की डिग्री छह साल में छात्रों को मिलती थी. यूनिवर्सिटी स्थापना के 27 साल अब ये परेशानी खत्म हो रही है. वर्तमान वाइस चांसलर इस मामले में सफल सिद्ध हो रहे हैं. जिससे अभिभावक और छात्रों में हर्ष देखा जा रहा है.

अनियमित सत्र होने से छात्रों को परेशानी
मधेपुरा जैसे पिछड़े क्षेत्रों में साल 1992 में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद द्वारा बीएन मंडल यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई थी. स्थापना काल से अभी तक सत्र नियमित नहीं होने के कारण छात्रों को तीन साल की डिग्री छह में मिलती थी. इस कारण यहां पढ़ने वाले छात्रों को काफी परेशानी होती थी. स्थापना काल से लेकर अब तक, यानी 27 साल में 30 वाइस चांसलर आये और चले गये लोकिन सत्र नियमित करने की दिशा में कोई ठोस नीति नहीं बन पाई.

जानकारी देते प्रो. जगदेव यादव

नये वाइस चांसलर के आने से स्थिति में सुधार
इसे लेकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी में ताला बंदी और उग्र आंदोलन भी चरणबद्ध तरीके से किया लेकिन कोई असर नहीं हुआ. वर्तमान वाइस चांसलर डॉ. अवधकिशोर राय ने 2017 में पदभार ग्रहण किया. उसी दिन से अनियमित सत्र को नियमित करने की दिशा में चरणबद्ध तरीके से काम किया गया. इसी का परिणाम है कि सत्र नियमित होने के अंतिम चरण में है.

सभी संकाय का सत्र होगा नियमित
यूनिवर्सिटी मूल्यांकन कॉडीनेटर प्रो. जगदेव यादव ने बताया कि महामहिम राज्यपाल के सख्त निर्देश पर वाइस चांसलर डॉ. अवधकिशोर राय के अथक प्रयास से सभी संकाय का सत्र नियमित हो रहा है. अभी स्नातक पार्ट थर्ड 2018 का मूल्यांकन कार्य चल रहा है. यूनिवर्सिटी से सत्र अनियमित का कलंक मिटने जा रहा है जो गौरव की बात है. इससे छात्रों और अभिभावकों में भी खुशी देखी जा रही है.

Intro:मधेपुरा का बीएन मंडल यूनिवर्सिटी देश का पहला यूनिवर्सिटी था जहाँ सभी संकाय का सत्र तीन साल पीछे चल रहा था,यानी तीन साल की डिग्री छः साल में छात्रों को मिलता था।उस कलंक को यूनिवर्सिटी के स्थापना के 27 साल बाद धोने में वर्तमान वाइस चांसलर सफल सिद्ध हो रहे हैं।जिससे अभिभावक व छात्रों में हर्ष देखा जा रहा है।


Body:मधेपुरा जैसे पिछड़े क्षेत्रों में साल 1992 में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद द्वारा बीएन मंडल यूनिवर्सिटी तो स्थापित कर दिया गया था।लेकिन स्थापना काल से अब तक सत्र नियमित नहीं होने के कारण छात्रों को तीन साल की डिग्री छः में मिलती थी।जिसके कारण यहां पढ़ने बाले छात्रों के साल बर्बाद हो जाता था।स्थापना काल से लेकर अब तक यानी 27 साल में 30 वाइस चांसलर आये और समय काटकर चले गये सत्र नियमित करने की दिशा में कोई ठोस नीति नहीं बना सके।लेकिन किसी ने यूनिवर्सिटी का कलंक अनियमित सत्र को रेगुलर नहीं कर सके।इसके के लिए शुरू से ही छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी में ताला बंदी व उग्र आंदोलन भी चरणबद्ध तरिके से किया गया फिर भी कोई असर नहीं हुआ। वर्तमान वाइस चांसलर डॉ0अवधकिशोर राय ने 2017 में जैसे ही पदभार ग्रहण किया उसी दिन से यूनिवर्सिटी के लिए कलंक बना अनियमित सत्र को नियमित करने की दिशा में चरणबद्ध तरीके से रात दिन कार्य किया इसी का परिणाम है कि सत्र नियमित होने की अंतिम चरण में है।यूनिवर्सिटी मूल्यांकन कॉडीनेटर प्रो0जगदेव यादव ने बताया कि महामहिम राज्यपाल के सख्त निर्देश पर वाइस चांसलर डॉ0अवधकिशोर राय के अथक प्रयास से सभी संकाय का सत्र नियमित हो रहा है अभी स्नातक पार्ट थर्ड 2018 का मूल्यांकन कार्य चल रहा है।यूनिवर्सिटी से सत्र अनियमित का कलंक मिटाने जा रहा है जो गौरव की बात है।इससे छात्रों व अभिभावकों में भी खुशी देखी जा रही है।बाइट--1---प्रो0जगदेव यादव--यूनिवर्सिटी मूल्यांकन कॉडीनेटर।बाइट --2----अशोक कुमार---छात्र ।


Conclusion:इस बात से छात्रों और अभिभावकों में हर्ष है कि 27 से लगा सत्र अनियमित का कलंक धूल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.