ETV Bharat / briefs

किशनगंज: अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ चलेगा प्रशासन का डंडा, गठित हुई जांच टीम

इससे पहले भी पश्चिमपाली पावर हाउस के सामने कचरे के ढेर से भ्रूण मिला था. जिसके बाद किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा ने जांच टीम का गठन कर कार्रवाई करने की बात कही है.

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:27 AM IST

अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा

किशनगंज: बीते बुधवार को शहर के हलीमचौक के पास कचरे के ढेर में एक भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जहां भ्रूण मिला था उसके सामने तीन नर्सिंग होम संचालित है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसी तीनों नर्सिंग होम में किसी ने अवैध तरीके से गर्भपात कराकर भ्रूण को कचरे के ढेर मे फेंका है.

अवैध नर्सिंग होम की गिरफ्त में किशनगंज
किशनगंज शहर पूरी तरह से अवैध नर्सिंग होम की गिरफ्त में है. यहां प्रशासन की नाक के नीचे सरेआम अवैध नर्सिंग होम चल रहे हैं. खासकर कन्या भ्रूण के मामले में ये नर्सिंग होम हत्यारा साबित हो रहे हैं. शहर के चुड़ीपट्टी, मोहद्दीनपुर से लेकर लहड़ा चौक तक करीब चार दर्जन अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं.

जानकारी देते डीएम हिमांशु शर्मा

जिला प्रशासन ने जांच टीम का किया गठन
शहर के कई मोहल्ले में दो-तीन कमरे का मकान किराए पर लेकर नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है. सब कुछ जानते हुए भी किशनगंज स्वास्थ विभाग मौन है. हालांकि जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए इस गंभीर मसले को लेकर एक जांच टीम का गठन किया है.

अवैध नर्सिंग होम पर कसेगा शिकंजा
किशनगंज के डीएम हिमांशु शर्मा ने भ्रूण मिलने को गंभीर मामला बताया है. कुछ ऐसे नर्सिंग होम हैं जहां सेक्स डिटरमिनेशन किया जाता है. ये नर्सिंग होम जिला स्वास्थ्य विभाग से पंजीकृत नहीं हैं. उन सभी नर्सिंग होम के जांच का आदेश जिला प्रशासन ने दे दिया है. डीएम ने बताया कि आज सिविल सर्जन से इस गंभीर मसले पर चर्चा हुई है. हमलोगों ने जांच टीम का गठन किया है. एक से दो दिनों के अंदर कारवाई की जाएगी.

किशनगंज: बीते बुधवार को शहर के हलीमचौक के पास कचरे के ढेर में एक भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जहां भ्रूण मिला था उसके सामने तीन नर्सिंग होम संचालित है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसी तीनों नर्सिंग होम में किसी ने अवैध तरीके से गर्भपात कराकर भ्रूण को कचरे के ढेर मे फेंका है.

अवैध नर्सिंग होम की गिरफ्त में किशनगंज
किशनगंज शहर पूरी तरह से अवैध नर्सिंग होम की गिरफ्त में है. यहां प्रशासन की नाक के नीचे सरेआम अवैध नर्सिंग होम चल रहे हैं. खासकर कन्या भ्रूण के मामले में ये नर्सिंग होम हत्यारा साबित हो रहे हैं. शहर के चुड़ीपट्टी, मोहद्दीनपुर से लेकर लहड़ा चौक तक करीब चार दर्जन अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं.

जानकारी देते डीएम हिमांशु शर्मा

जिला प्रशासन ने जांच टीम का किया गठन
शहर के कई मोहल्ले में दो-तीन कमरे का मकान किराए पर लेकर नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है. सब कुछ जानते हुए भी किशनगंज स्वास्थ विभाग मौन है. हालांकि जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए इस गंभीर मसले को लेकर एक जांच टीम का गठन किया है.

अवैध नर्सिंग होम पर कसेगा शिकंजा
किशनगंज के डीएम हिमांशु शर्मा ने भ्रूण मिलने को गंभीर मामला बताया है. कुछ ऐसे नर्सिंग होम हैं जहां सेक्स डिटरमिनेशन किया जाता है. ये नर्सिंग होम जिला स्वास्थ्य विभाग से पंजीकृत नहीं हैं. उन सभी नर्सिंग होम के जांच का आदेश जिला प्रशासन ने दे दिया है. डीएम ने बताया कि आज सिविल सर्जन से इस गंभीर मसले पर चर्चा हुई है. हमलोगों ने जांच टीम का गठन किया है. एक से दो दिनों के अंदर कारवाई की जाएगी.

Intro:किशनगंज में अवैध नर्सिंग होम बना मौत का नर्सिंग होम जहां पैसे खर्च के बावजूद मिलती है मौत। यहां डॉक्टर नहीं बल्कि रहता है मरीज किलर। भले ही डॉक्टर को लोग धरती का भगवान मानते हैं। लेकिन जब डॉक्टर के पेशे में व्यवसायिकता हावी हो जाए और धरती की यह भय भगवान हैवान हो जाए तो इसे आप क्या कहेंगे। ऐसा ही कुछ मामला किशनगंज में चल रहे कि कुकुरमुत्तों की तरह अवैध नर्सिंग होमो का है। वहीं जिला प्रशासन ने इस मामले को घंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ तैयार की है। दो दिन के अंदर जांच कर अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने की बात कही डीएम हिमांशु शर्मा ने। इन दिन शहर के कचरों के ढ़ेरों मे अजन्मे बच्चों का भ्रूण मिलना आमबात हो गयीं है। बिते दिन वुधवार को शहर के हलीमचौक के पास फिर कचरे के ढेर मे एक अजन्मे बच्चे की भ्रुण मिलने से इलाके मे चर्चा का बाजार गरम हो गया था। जहां भ्रूण मिला था उनके सामने तीन नर्सिंग होम संचालित है। स्थानीय लोगों का आरोप है की इसी तीनों नर्सिंग होम मे किसी ने अवैध तरीक़े से गर्वपात कराकर भ्रुण को कचरे के ढेर मे फेका है। इससे पहले भी पश्चिमपाली पावर हाउस के सामने कचरे के ढेर मे इसी तरह का भ्रूण मिला था। आये दिन शहर के विभिन्न महल्लो मे इस तरह भ्रूण मिल रहा है। जिसके बाद किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा नै जांच टीम गठन कर कारवाई की बात कही हैः


Body:किशनगंज शहर अवैध नर्सिंग होम की गिरफ्त में पूरी तरह से जकड़ चुका है। यहां प्रशासन के नाक के नीचे सरेआम अवैध नर्सिंग होम अपना धंधा चमकाने में लगे हैं। प्रसूति महिलाओं से लेकर नवजात बच्चे और अजन्मे में भ्रूण पर इनकी नजर टेढ़ी है। खासकर कन्या भ्रूण के मामले में हत्यारा साबित हो रहे हैं। ऐसे अवैध नर्सिंग होम बाकायदा तंत्र को जुगाड़ के सहारे चलाने की पूरी व्यवस्था कर रखी है। इनके जुगाड़ तंत्र के आगे सारे सिस्टम फेल साबित हो जाते हैं।शहर के चुड़ीपट्टी, मोहद्दीनपुर से लेकर लहड़ा चौक तक करीब चार दर्जन अवैध नर्सिंग होम संचालित है। वहीं शहर के विभिन्न महल्लो मे गली गली के अंदर भी दो -तीन कमड़ो का मकान किराए में लेकर नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है। इन नर्सिंग होम में जिंदा में मरीजों के परिजन को किया जाता है आर्थिक शोषण। वहीं मरीज की मौत होने के बाद परिजनों को मामला रफा-दफा करने का दिया जाता है दबाव। अबतक जिले में एक दर्जन से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुका है। लेकिन सब कुछ जानते हुए भी किशनगंज स्वस्थ विभाग अब तक मौन व्रत धारण किए हुए थे। हालांकि जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए इस गंभीर मसले को लेकर एक जांच टीम गठन कर दिया है। लेकिन देखना दिलचस्प होगा क्या जिला प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करने में कितना सफल हो पाते हैं या स्वस्थ विभाग के रसूखदार इन अवैध नर्सिंग होम संचालकों को बचाने में सफल होते हैं।


Conclusion:किशनगंज डीएम हिमांशु शर्मा ने बताया कि एक मामला अभी सामने आया है जहां पर अजन्मे बच्चे का भ्रुण कूड़े के ढेर में मिला है। जो बहुत ही गंभीर मसला है। हम लोगों को लगता है कि कुछ सेक्स डिटरमिनेशन का जो कि बर्थ फीटस का होता है या फिर अवैध नर्सिंग होम मे जो जिला स्वास्थ्य विभाग से पंजिकृत नहीं है। उन सभी नर्सिंग होम का जांच का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है।बताया कि आज सिविल सर्जन को बुलाकर इस घंभीर मसले पर पूरी चर्चा भी हुयी है। और किस तरीक़े से कारवाई भी करै तो उन्होंने ने पूरा डिटेल्स जो लिगल एंगल है उनको बताते हुए हमलोग जांच टीम का गठन कर दिया है।एक से दो दिन में कारवाई हो जायेगा। बाइट ः हिमांशु शर्मा डीएम किशनगंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.