ETV Bharat / bharat

डॉक्टर की खौफनाक दास्तां ! पहली पत्नी को इंजेक्शन देकर मारा, 3 शादियां कीं और चौथी से बनाए अवैध संबंध - डॉक्टर पर खौफनाक दास्तां

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.

Etv bharat
डॉक्टर की खौफनाक दास्तां ! पहली पत्नी को इंजेक्शन देकर मारा, 3 शादियां कीं और चौथी से बनाए अवैध संबंध
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:24 AM IST

जालौन: जिले के रेंडर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को शादी का ऐसा खुमार छाया कि उसने धोखेबाजी करके एक नहीं बल्कि 3 शादियां कर लीं. इतना ही आरोपी ने 3 शादियां करने के बाद चौथी महिला से भी शारीरिक संबंध बनाए. ऐसी करतूत करने वाला व्यक्ति पेशे से डॉक्टर है. मौजूदा समय में आरोपी डॉक्टर कानपुर देहात के पुखरायां के सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में तैनात है.


शातिर डॉक्टर की तीसरी पत्नी ने बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर तहरीर दी. तहरीर के मुताबिक, मध्य प्रदेश की रहने वाली युवती की शादी 5 फरवरी 2022 को जालौन निवासी राजवीर के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद राजवीर और उसकी पत्नी के रिश्तों में खटास आ गई. पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद राजवीर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा. परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी, इसी बीच एक नया मामला उजागर हुआ. छानबीन में पता चला कि डॉ. राजवीर पहले से शादीशुदा है और उस पर अपनी पहली पत्नी की इंजेक्शन देकर हत्या करने का आरोप है. पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके डॉक्टर पति पर शाहजहांपुर में एक रेप का केस भी दर्ज है. पीड़िता ने राजवीर के पिता रामभूषण पर भी गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि राजवीर के पिता ने उसकी मुंहबोली मामी का रेप किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि मामला रेंडर थाना क्षेत्र का है. एक महिला ने शिकायती पत्र दिया है, फरियादी महिला का पहले से ही केस पंजीकृत है और कोर्ट में विचाराधीन है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी. पीड़ित की मामी के साथ रेप करने के संबंध में भी तहरीर प्राप्त हुई है. इस पूरे मामले की जांच कराकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढे़ं- Shraddha Walker Murder Case: डॉक्टर का खुलासा, हत्या के बाद आरोपी इलाज के लिए आया था अस्पताल

जालौन: जिले के रेंडर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को शादी का ऐसा खुमार छाया कि उसने धोखेबाजी करके एक नहीं बल्कि 3 शादियां कर लीं. इतना ही आरोपी ने 3 शादियां करने के बाद चौथी महिला से भी शारीरिक संबंध बनाए. ऐसी करतूत करने वाला व्यक्ति पेशे से डॉक्टर है. मौजूदा समय में आरोपी डॉक्टर कानपुर देहात के पुखरायां के सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में तैनात है.


शातिर डॉक्टर की तीसरी पत्नी ने बुधवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर तहरीर दी. तहरीर के मुताबिक, मध्य प्रदेश की रहने वाली युवती की शादी 5 फरवरी 2022 को जालौन निवासी राजवीर के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद राजवीर और उसकी पत्नी के रिश्तों में खटास आ गई. पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद राजवीर उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने लगा. परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही थी, इसी बीच एक नया मामला उजागर हुआ. छानबीन में पता चला कि डॉ. राजवीर पहले से शादीशुदा है और उस पर अपनी पहली पत्नी की इंजेक्शन देकर हत्या करने का आरोप है. पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके डॉक्टर पति पर शाहजहांपुर में एक रेप का केस भी दर्ज है. पीड़िता ने राजवीर के पिता रामभूषण पर भी गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि राजवीर के पिता ने उसकी मुंहबोली मामी का रेप किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि मामला रेंडर थाना क्षेत्र का है. एक महिला ने शिकायती पत्र दिया है, फरियादी महिला का पहले से ही केस पंजीकृत है और कोर्ट में विचाराधीन है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी. पीड़ित की मामी के साथ रेप करने के संबंध में भी तहरीर प्राप्त हुई है. इस पूरे मामले की जांच कराकर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढे़ं- Shraddha Walker Murder Case: डॉक्टर का खुलासा, हत्या के बाद आरोपी इलाज के लिए आया था अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.