देहरादून : उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी विधायक दल ने मुख्यमंत्री चुन लिया (Pushkar Singh Dhami elected Uttarakhand CM) है. धामी उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री होंगे. चुनाव हारकर भी 'बाजीगर' बने पुष्कर सिंह धामी के सीएम चुने जाने के बाद से ही जश्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं. पार्टी कार्यालय से लेकर सीएम आवास तक होली-दिवाली सब एक साथ मनाई जा रही है. पुष्कर सिंह धामी को राज्य की कमान सौंपने के बाद उनके परिवार में भी जश्न का माहौल है. उनके दोनों बेटों ने गाना गाकर पिता के इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बना दिया.
धामी के सीएम बनने पर उनके बेटे दिवाकर और प्रभाकर बेहद खुश (Dhami sons Diwakar and Prabhakar expresses happiness) हैं. इस मौके पर उन्होंने जमकर आतिशबाजी भी की. सीएम धामी के बड़े बेटे दिवाकर संगीत के शौकीन हैं. ऐसे में दिवाकर ने पिता के मुख्यमंत्री बनने पर गिटार बजाकर कुमाऊंनी गीत 'बेड़ू पाको...' गाकर अपने खुशी का इजहार किया. इधर, ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान दिवाकर और प्रभाकर ने बताया कि पिता के मुख्यमंत्री बनने की खबर उन्हें मीडिया से मिली. धामी के सीएम बनने के बाद से ही सीएम आवास में रंगा-रंग कार्यक्रम हो रहे हैं. बीजापुर स्थित मुख्यमंत्री आवास में धामी के समर्थकों ने होली और दीपावली एक साथ मनाई.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के छोटे बेटे प्रभाकर नौ साल के हैं और वह अब दूसरी से तीसरी कक्षा में जाएंगे. सीएम धामी के बड़े बेटे दिवाकर 10 साल के हैं और अब वह पांचवीं कक्षा में जाएंगे. दिवाकर बेहद गंभीर और समझदार हैं. दिवाकर को म्यूजिक का बहुत शौक है. वह गिटार और म्यूजिक की ट्रेनिंग अपने म्यूजिक टीचर यश मित्तल से ले रहे हैं.
पढ़ें : पुष्कर सिंह धामी बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, राजनाथ सिंह ने कही ये बड़ी बात
बता दें कि बीजेपी ने उत्तराखंड चुनाव में कई मिथकों को ध्वस्त करते हुए 47 सीटों के साथ दोबारा जीत हासिल की. उत्तराखंड की सियासत के कई विपक्षी सूरमा भी इस चुनाव में चित हो गए. बीजेपी का विजय रथ पहाड़ों की गलियों में जमकर दौड़ा. पुष्कर सिंह धामी भले ही अपनी परंपरागत सीट खटीमा से चुनाव हार गए, लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा दिखाकर उन्हें कमान सौंपने के बाद अब वह उत्तराखंड के 'बाजीगर' बन गए हैं.
चार जुलाई 2021 को पहली बार मुख्यमंत्री की गद्दी संभालने वाले पुष्कर सिंह धामी दो बार खटीमा से विधायक रह चुके हैं. वह उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की गद्दी संभालने वाले सबसे युवा नेता (Dhami youngest CM of Uttarakhand) थे. अब एक बार फिर से उन्हें राज्य की कमान सौंपी गई है. सोमवार को इस खुशी में मुख्यमंत्री आवास पूरी तरह स्थानीय संस्कृति से सराबोर दिखा. पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में उनके समर्थक ढोल दमाऊं और रणसिंगे की थाप पर जमकर झूमे. इस खुशी में गढ़-कुमाऊं की संस्कृति का मेल देखने को मिला.