ETV Bharat / bharat

मानसिक रूप से विक्षिप्त भिखारी की मौत पर हजारों लोगों ने जताया शोक, वजह जानकर रह जाएंगे दंग - Basava Huchcha Basya

कर्नाटक के बेल्लारी में सड़क दुर्घटना में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति (mentally challenged man) की मौत हो गई. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोग उमड़े. दरअसल भीख मांगकर गुजारा करने वाले इस व्यक्ति की खासियत ये थी के सिर्फ एक रुपया ही लेते थे. लोग इन्हें गुड लक चार्म मानते थे, इसलिए गाजे-बाजे के साथ उनके पार्थिव शरीर के साथ जुलूस निकाला. उनकी याद में बैनर भी लगाए.

विक्षिप्त भिखारी
विक्षिप्त भिखारी
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 11:03 PM IST

बेल्लारी : कर्नाटक के बेल्लारी जिले में हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति (mentally challenged man) को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोग उमड़े. घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बेल्लारी के पास हाडागली शहर के लोगों का मानसिक रूप से विक्षिप्त भिखारी (mentally challenged beggar), बसवा उर्फ हुचा बस्या (Basava Huchcha Basya) के साथ एक अच्छी बॉडिंग थी.

शनिवार को सड़क हादसे में 45 वर्षीय हुचा बस्या की मौत हो गई थी और रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए और लोगों ने शहर में बैनर भी लगाए. उनके पार्थिव शरीर को एक जुलूस में ले जाया गया, जिसमें मुख्य सड़कों पर एक बैंड द्वारा संगीत बजाया गया.

हजारों लोगों ने जताया शोक

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने कनेक्शन को बयां किया. उन्होंने कहा कि हुचा बस्या ने लोगों को 'अप्पाजी' (पिता) के रूप में संबोधित किया. वह एक व्यक्ति से भिक्षा के रूप में केवल 1 रुपये लेते थे और अतिरिक्त राशि वापस कर देते थे. ज्यादा पैसे लेने के लिए दबाव डालने पर भी एक रुपये ही लेते थे. वह पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत एम.पी. प्रकाश और पूर्व मंत्री परमेश्वर नाइक और सभी राजनेताओं से बिना किसी झिझक और मासूमियत से बात करते थे. उन्हें गुड लक चार्म के रूप में देखा जाता था और सभी उसका सम्मान करते थे.

पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चलता है भिखारियों का अपना बैंक, जरूरत पड़ने पर मिलता है लोन

बेल्लारी : कर्नाटक के बेल्लारी जिले में हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति (mentally challenged man) को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों लोग उमड़े. घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बेल्लारी के पास हाडागली शहर के लोगों का मानसिक रूप से विक्षिप्त भिखारी (mentally challenged beggar), बसवा उर्फ हुचा बस्या (Basava Huchcha Basya) के साथ एक अच्छी बॉडिंग थी.

शनिवार को सड़क हादसे में 45 वर्षीय हुचा बस्या की मौत हो गई थी और रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए और लोगों ने शहर में बैनर भी लगाए. उनके पार्थिव शरीर को एक जुलूस में ले जाया गया, जिसमें मुख्य सड़कों पर एक बैंड द्वारा संगीत बजाया गया.

हजारों लोगों ने जताया शोक

कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने कनेक्शन को बयां किया. उन्होंने कहा कि हुचा बस्या ने लोगों को 'अप्पाजी' (पिता) के रूप में संबोधित किया. वह एक व्यक्ति से भिक्षा के रूप में केवल 1 रुपये लेते थे और अतिरिक्त राशि वापस कर देते थे. ज्यादा पैसे लेने के लिए दबाव डालने पर भी एक रुपये ही लेते थे. वह पूर्व उपमुख्यमंत्री दिवंगत एम.पी. प्रकाश और पूर्व मंत्री परमेश्वर नाइक और सभी राजनेताओं से बिना किसी झिझक और मासूमियत से बात करते थे. उन्हें गुड लक चार्म के रूप में देखा जाता था और सभी उसका सम्मान करते थे.

पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चलता है भिखारियों का अपना बैंक, जरूरत पड़ने पर मिलता है लोन

Last Updated : Nov 17, 2021, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.