ETV Bharat / bharat

31 अगस्त को पटना जाएंगे तेलंगाना CM केसीआर, नीतीश तेजस्वी से करेंगे मुलाकात - ETV Bihar News

जबसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए को छोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाए हैं, देश की राजनीति में अजीब सी हलचल है. इसी बीच दक्षिण भारत के नेता भी बिहार का रुख करने वाले हैं. जानकारी के अनुसार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव नीतीश कुमार से मुलाकात करने के लिए पटना दौरे पर आने वाले हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Nitish KCR Etv Bharat
Nitish KCR Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 9:32 PM IST

पटना : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM KCR) पटना दौरे पर आने वाले हैं. 31 अगस्त को केसीआर दोपहर के भोजन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मिलेंगे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि, के चंद्रशेखर राव सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देश भर में विपक्षी दलों को एक करने के मिशन पर हैं.

ये भी पढ़ें - तेजस्वी यादव ने हैदराबाद में केसीआर से की मुलाकात

मुआवजा राशि का वितरण कार्यक्रम : हैदराबाद के एक फैक्ट्री में आग लगने से बिहार के 11 मजदूरों की मौत हुई थी. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में एक कार्यक्रम में केसीआर भाग लेंगे. तेलंगाना के सीएम यहां मुआवजा की राशि उनके परिजनों के बीच वितरित करेंगे. लेकिन कहा जा रहा है कि यह कार्यक्रम तो बहाना है, 2024 की रणनीति बनानी है.

मुलाकात काफी अहम : यहां यह बताना भी जरूरी है कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से गोलबंदी हो रही है. जहां एक ओर, के चंद्रशेखर राव जहां विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं. वहीं नीतीश कुमार को पीएम प्रोजेक्ट करने की तैयारी हो रही है. जेडीयू और आरजेडी के नेता कई बार नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. ऐसे में यह मुलाकात काफी अहम हो जाती है.

तेजस्वी ने केसीआर से की थी मुलाकात : इससे पहले जब तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष थे, उसवक्त वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ केसीआर से मुलाकात करने के लिए हैदराबाद आए थे. ऐसे में जब केसीआर पटना जाएंगे और नीतीश कुमार के साथ लंच करेंगे तो संभव है कि पुरानी बातों का भी जिक्र होगा.

नई राजनीति की होगी शुरुआत! : खैर यह तो भविष्य के अंधेर में है कि नीतीश और केसीआर की मुलाकात में क्या होता है. पर एक बात तो साफ है कि बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में भी काफी कुछ देखने को मिलेगा. वैसे भी कहा जाता है कि बिहार और यूपी के रास्ते से ही दिल्ली पहुंचा जाता है. ऐसे में आगे क्या होता है

पटना : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM KCR) पटना दौरे पर आने वाले हैं. 31 अगस्त को केसीआर दोपहर के भोजन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मिलेंगे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि, के चंद्रशेखर राव सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देश भर में विपक्षी दलों को एक करने के मिशन पर हैं.

ये भी पढ़ें - तेजस्वी यादव ने हैदराबाद में केसीआर से की मुलाकात

मुआवजा राशि का वितरण कार्यक्रम : हैदराबाद के एक फैक्ट्री में आग लगने से बिहार के 11 मजदूरों की मौत हुई थी. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में एक कार्यक्रम में केसीआर भाग लेंगे. तेलंगाना के सीएम यहां मुआवजा की राशि उनके परिजनों के बीच वितरित करेंगे. लेकिन कहा जा रहा है कि यह कार्यक्रम तो बहाना है, 2024 की रणनीति बनानी है.

मुलाकात काफी अहम : यहां यह बताना भी जरूरी है कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से गोलबंदी हो रही है. जहां एक ओर, के चंद्रशेखर राव जहां विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं. वहीं नीतीश कुमार को पीएम प्रोजेक्ट करने की तैयारी हो रही है. जेडीयू और आरजेडी के नेता कई बार नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. ऐसे में यह मुलाकात काफी अहम हो जाती है.

तेजस्वी ने केसीआर से की थी मुलाकात : इससे पहले जब तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष थे, उसवक्त वह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ केसीआर से मुलाकात करने के लिए हैदराबाद आए थे. ऐसे में जब केसीआर पटना जाएंगे और नीतीश कुमार के साथ लंच करेंगे तो संभव है कि पुरानी बातों का भी जिक्र होगा.

नई राजनीति की होगी शुरुआत! : खैर यह तो भविष्य के अंधेर में है कि नीतीश और केसीआर की मुलाकात में क्या होता है. पर एक बात तो साफ है कि बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में भी काफी कुछ देखने को मिलेगा. वैसे भी कहा जाता है कि बिहार और यूपी के रास्ते से ही दिल्ली पहुंचा जाता है. ऐसे में आगे क्या होता है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.