चेन्नई : केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कहा कि पड़ोसी राज्य से आने वाले लोगों के लिए पांच अगस्त से आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट और टीके की दोनों खुराक का प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया गया है.
तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम (Tamil Nadu Health Minister Ma. Subramanian) ने संवाददाताओं से कहा, 'संबंधित जिला प्रशासनों को निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उनसे कहा गया है कि पांच अगस्त से वे केरल से आने वाले उन्हीं लोगों को प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति दें जिनके पास RTPCR जांच की रिपोर्ट है अथवा टीके की दोनों खुराक लेने का प्रमाणपत्र मौजूद है.
सुब्रमण्यम ने शनिवार को सीरम सर्वेक्षण की जारी रिपोर्ट पर कहा कि उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां से वायरस के लिए कम प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों की सूचना आई है.
उन्होंने कहा, 'विरूधुनगर में सीरम पॉजीटिव दर सर्वाधिक 84 फीसदी है जबकि चेन्नई में यह आंकड़ा 82 प्रतिशत है. लेकिन, इरोड जिले में यह सबसे कम है. उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां के लोगों में वायरस प्रतिरोधक क्षमता कम है. इन स्थानों पर टीकाकरण की खुराक और चिकित्सा बुनियादी सुविधा बढ़ाई जाएगी.'
पढ़ें : corona update : देश में पिछले 24 घंटों में 41 हजार 831 नए केस, 541 लोगों की मौत
तमिलनाडु की तीसरी सीरम सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ कि करीब 66.2 फीसदी आवाम ने सार्स-कोव-2 वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित किया है. कोविड-19 के लिये सार्स-कोव-2 वायरस जिम्मेदार है.
(पीटीआई-भाषा)