नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका बेहतरीन नेतृत्व और समाज कल्याण पर उनका जोर पीढ़ियों से लोगों को प्रेरित करता आ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार शिवाजी की दूरदर्शिता को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. वर्ष 1630 में जन्में शिवाजी को उनके शौर्य, बेजोड़ सैन्य नेतृत्व और नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने ठाणे और दिवा के बीच दो अतिरिक्त रेलवे लाइन का किया उद्घाटन
इस अवसर पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनका बेहतरीन नेतृत्व और समाज कल्याण पर उनका जोर पीढ़ियों से लोगों को प्रेरित करता आ रहा है. वह हमेशा मूल्यों, सच्चाई और न्याय के साथ खड़े रहे. हम उनकी दूरदर्शिता को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
बता दें की छत्रपति शिवाजी ने हिंदू स्वराज्य की स्थापना का संकल्प आगरा में औरंगजेब की कैद में रहते हुए ही लिया था और उन्होंने यहां से बच निकलने के बाद यह संकल्प पूरा भी किया. मुगल काल में सीमित संसाधनों के बावजूद हिंदू स्वराज्य की स्थापना करने के कारण भारत में आज भी हर व्यक्ति उनका नाम बड़े ही आदर और सम्मान के साथ लेता है.
(पीटीआई-भाषा)