ETV Bharat / bharat

जोधपुर के इस विश्वविद्यालय में ट्रांसजेंडर भी ले सकेंगे प्रवेश, बैठक में लगी मुहर

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 10:41 PM IST

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में नए सत्र से ट्रांसजेंडर भी प्रवेश ले (Now third gender will able to take admission in jnvu) सकेंगे. विश्वविद्यालय की एडमिशन बोर्ड की बैठक में इस महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगी. नए सत्र से विश्वविद्यालय के प्रवेश फॉर्म में पुरुष महिला से साथ अन्य का भी विकल्प होगा.

transgender admission jnvu
जेएनवीयू ट्रांसजेंडर एडमिशन

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर स्थित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में नए सत्र से ट्रांसजेंडर भी प्रवेश ले (transgender admission jnvu) सकेंगे. विश्वविद्यालय में एडमिशन बोर्ड की पहली बैठक में इस पर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि अब विश्वविद्यालय में प्रवेश फार्म के दौरान पुरुष एवं महिला के साथ अन्य का भी विकल्प होगा.

इसपर कुलपति, प्रो. डॉ. केएल. श्रीवास्तव के ने कहा कि समाज के इस उपेक्षित तबके के लोग भी शिक्षा प्राप्त करने का हक रखते हैं. वह लोग भी सामान्य बच्चों के साथ बैठकर पढ़ सकें, इसके लिए हमने थर्ड जेंडर का भी ऑप्शन शुरू करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि बैंगलोर विश्वविद्यालय के बाद जोधपुर की जयनारायण विश्वविद्यालय देश की दूसरी यूनिवर्सिटी होगी जिसमे ट्रांसजेंडर को प्रवेश मिलेगा.

कुलपति, प्रो. डॉ. के. एल. श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें- असम में ट्रांसजेंडरों को सशक्त बनाने के लिए खुली पहली चाय की दुकान

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. के. एल. श्रीवास्तव ने बताया की हमने ट्रांसजेंडर को थर्ड जेंडर का नाम दिया है. यह एक समाज का ऐसा तबका है जिनको प्राथमिकता कम मिलती है. विश्वविद्यालय ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इनको एडमिशन देकर उच्च शिक्षा से जोड़ने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि जेएनवीयू में प्रवेश को लेकर कई ट्रांसजेंडर प्रयासरत हैं, जिन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करनी है. इसे देखते हुए ही यह निर्णय किया गया है.

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर स्थित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में नए सत्र से ट्रांसजेंडर भी प्रवेश ले (transgender admission jnvu) सकेंगे. विश्वविद्यालय में एडमिशन बोर्ड की पहली बैठक में इस पर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि अब विश्वविद्यालय में प्रवेश फार्म के दौरान पुरुष एवं महिला के साथ अन्य का भी विकल्प होगा.

इसपर कुलपति, प्रो. डॉ. केएल. श्रीवास्तव के ने कहा कि समाज के इस उपेक्षित तबके के लोग भी शिक्षा प्राप्त करने का हक रखते हैं. वह लोग भी सामान्य बच्चों के साथ बैठकर पढ़ सकें, इसके लिए हमने थर्ड जेंडर का भी ऑप्शन शुरू करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि बैंगलोर विश्वविद्यालय के बाद जोधपुर की जयनारायण विश्वविद्यालय देश की दूसरी यूनिवर्सिटी होगी जिसमे ट्रांसजेंडर को प्रवेश मिलेगा.

कुलपति, प्रो. डॉ. के. एल. श्रीवास्तव

यह भी पढ़ें- असम में ट्रांसजेंडरों को सशक्त बनाने के लिए खुली पहली चाय की दुकान

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. के. एल. श्रीवास्तव ने बताया की हमने ट्रांसजेंडर को थर्ड जेंडर का नाम दिया है. यह एक समाज का ऐसा तबका है जिनको प्राथमिकता कम मिलती है. विश्वविद्यालय ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इनको एडमिशन देकर उच्च शिक्षा से जोड़ने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि जेएनवीयू में प्रवेश को लेकर कई ट्रांसजेंडर प्रयासरत हैं, जिन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करनी है. इसे देखते हुए ही यह निर्णय किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.