किशनगंज: नेपाल में भूस्खलन की घटना से बिहार के किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र के 4 मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि सभी मजदूर नेपाल के फिकल में पहाड़ी क्षेत्र में मजदूरी का काम करते थे. इस दौरान वहां पहाड़ खिसकने से चार युवकों की मलबे में दबकर मौत हो गई. घटना के बाद प्रशासन शवों को निकालने में जुटा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले के रहने वाले चार लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ेंः 5 लोग वैशाली से जा रहे थे दार्जलिंग, 30 फीट नीचे गिरी कार
भूस्खलन में धंसा मकान : घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की है. मृतकों की पहचान बिहार के किशनगंज जिले के मुजफ्फर आलम, अब्दुल आलम, तौसीब और अजी मोदीन के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सभी की उम्र 22 से 30 साल के बीच है.
बिहार के चार मजदूरों की मौत : इधर घटना के बाद से मृतकों को गांव किशनगंज जिले के बेरबन्ना में कोहराम मचा हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक, चारों के शव का पोस्टमार्टम नेपाल में किया जा रहा है. हादसे के बाद परिवार वाले घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है.
''जमीन पर काम चल रहा था. इस दौरान मिट्टी में दब जाने के दौरान हादसा हुआ है. चार लोगों की मौत हुई है, सभी भारत के बिहार के किशनगंज के निवासी है. कई और लोग दबे हो सकते है. फिलहाल सभी के शव को लाने के लिए प्रशासन की तरफ से कागजी प्रक्रिया की जा रही है.'' - जितेंद्र कुमार बासनेत, इलम जिला पुलिस कार्यालय, नेपाल
मुख्यमंत्री ने दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की: नेपाल में लैंडस्लाइड में मारे गए चारो लोगों के परिजन को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपया अनुग्रह अनुदान राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. इधर बिहार में दिघलबैंक के अंचलाधिकारी ने बताया कि नेपाल में चार लोगों की मौत हुई है. पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिया जाएगा. शव आज शनिवार की शाम तक पहुंचने की संभावना है.