पूर्णियाः बिहार में एक और पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. मूसलाधार बारिश के कारण पूर्णिया के अमौर प्रखंड के रंगरैया लालटोली के पास बने पुल का अप्रोच टूट गया है. शुरूआती बारिश के पानी में ही एप्रोच के पास से पुल टूट कर बह गया, जिले में अभी बारिश शुरू ही हुई है और सराकर के दावे की पोल खुलनी शुरू हो गई है. बैसी प्रखंड में 1 साल के अंदर यह पुल टूटने की तीसरी घटना है.
ये भी पढ़ें- Bhagalpur Bridge Collapse: पुल क्षतिग्रस्त होने पर BJP हमलावर, 9 जून को राज्यव्यापी आंदोलन
पूर्णिया में पुल का अप्रोच पथ ध्वस्त : पूर्णिया में करीब 6 करोड़ की लागत से बना बॉक्स ब्रिज का अप्रोच पथ निर्माण के 1 साल के के अंदर ही गिर पड़ा. पिछले 6 महीने ने पूर्णिया के बायसी अनुमंडल का तीसरा पुल है, जो ताश की पत्तों की तरह गिर पड़ा. इस पुल के टूटने से 25 गांव का संपर्क टूट चुका है, जिससे करीब 10 हजार की आबादी का संपर्क पूरी तरह जिला मुख्यालय से कट गया है. वहीं बॉक्स ब्रिज का अप्रोच पथ टूट जाने से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है.
गुणवत्ता पर उठे सवाल : स्थानीय लोगों का कहना कि कई बार पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए थे. इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई थी, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण पुल का एप्रोच 1 वर्ष के अंदर ही ध्वस्त हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवागमन दोबारा से बहाल हो सके, इसके लिए अप्रोच पथ का तत्काल विकल्प दिए जाने के साथ ही जांच कर कार्रवाई की जाए.
"अप्रोच पथ का तत्काल विकल्प दिए जाने के साथ ही जांच कर कार्रवाई की जाए. ताकि आवागमन दोबारा से बहाल हो सके. एक साल में यहां तीन पुल ध्वस्त हुए हो चुके हैं"- स्थानीय
दिए गए जांच के आदेश : वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग के बायसी अनुमंडल के कनीय अभियंता हरिशंकर ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही आवागमन बाधित न हो इसे लेकर तत्काल प्रभाव से विकल्प को लेकर बातचीत जारी है. अगर विभाग के द्वारा तत्काल पुल की मरम्मती नहीं की जाती है तो फिर बाकी पुल भी नदी के कोख में समा जाएगा. अब देखना यह है कि लगभग 25 पंचायत के टूटे संपर्क कब तक जुड़ सकते हैं मौसम विभाग की मानें तो 19 जुलाई तक सीमांचल में बारिश होती रहेगी.
"मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं. आवागमन बाधित न हो इसके लिए तुरंत दूसरा विकल्प निकाला जाएगा"- हरिशंकर, कनीय अभियंता
बिहार में कई पुलों पर भ्रष्टाचार की काली छाया : आपको बता दें कि इससे पहले खगड़िया में अगुवानी पुल और किशनगंज में निर्माणाधीन पुल धंसने का मामला भी सामने आया था. जिसके बाद बिहार सरकार की खूब किरकिरी हुई थी. विपक्ष ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार से इस्तीफे तक की मांग की थी. इन दोनों पुल की जांच पुरी होने से पहले ही अब एक और पुल ध्वस्त हो गया है. जिसे लेकर विपक्ष फिर से सरकार को घेरने में लगी है.