ETV Bharat / bharat

कुशीनगर में कुएं को मिट्टी डालकर भर दिया गया, इसी में गिरने से चली गई थी 13 लोगों की जान

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में बीते दिनों 13 जिन्दगियां छीनने वाले कुएं को मिट्टी डालकर हमेशा के लिए भर दिया गया. उपजिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद गांव के एक अन्य कुएं को भी मिट्टी डालकर भरा जाएगा.

Well in Kushinagar was filled with soil
कुशीनगर में कुएं को मिट्टी डालकर भर दिया गया
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 4:56 AM IST

कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया गांव में बुधवार रात को 13 जिन्दगियां छीनने वाले मौत के कुएं को मिट्टी डालकर भर दिया गया. उपजिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद कुएं को पाट दिया गया. गांव के रिहाइसी इलाके में स्थित दूसरे कुएं को भी मिट्टी डालकर रविवार को भरा जाएगा. ताकि भविष्य में ऐसा हादसा न हो सके. 13 लोगों की मौत के बाद से गांव में मायूसी छाई हुई है.

कुशीनगर में कुएं मिट्टी डालकर भर दिया गया.

नौरंगिया स्कूल टोला में बीते दिनों हुए हादसे के बाद उक्त टोले पर स्थित कुएं को मिट्टी डालकर (Kushinagar well filled with full of soil) भर दिया गया. श्रवण विश्वकर्मा के दरवाजे पर मौजूद कुएं में मटकोर रस्म के दौरान गिरने से 13 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद ग्रामप्रधान सन्तोष तिवारी ने उक्त टोले पर मौजूद दूसरे कुएं को भी मिट्टी डालकर पटवाने के लिए उप जिलाधिकारी से अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद एक कुएं को भर दिया गया, जबकि दूसरे को रविवार को भरा जाएगा.

नौरंगिया ग्रामसभा का स्कूल टोला काफी बड़ा है. सभी लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं. इस कारण किसी भी आयोजन में काफी भीड़ रहती है. लेकिन, हादसे के बाद पूरे दिन रिश्तेदार और परिचित हाल-चाल लेने आते रहे. पीड़ितों को सांत्वना देने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का भी आना लगा रहा. बृहस्पतिवार को दो शादी थीं जो उदासी भरे माहौल में संपन्न हुईं.

शुक्रवार को भी दो घरों में शादी का आयोजन था, लेकिन इस टोले पर मातम ही पसरा रहा. जहां इस टोले में छोटे से आयोजन में भी अच्छी खासी भीड़ के साथ उल्लास का माहौल बना रहता था. लेकिन हादसे ने टोले के रौनक छीन ली. मृतकों के परिजन पूरे दिन हादसे में खोए परिजनों के दाह संस्कार के बाद होने वाले अन्य कर्मकाण्ड की तैयारी में जुटे रहे.

ये भी पढ़ें - यूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा, कई लोग कुएं में गिरे, 13 महिलाओं की मौत, राष्ट्रपति, पीएम ने जताया दुख

कुशीनगर: नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया गांव में बुधवार रात को 13 जिन्दगियां छीनने वाले मौत के कुएं को मिट्टी डालकर भर दिया गया. उपजिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद कुएं को पाट दिया गया. गांव के रिहाइसी इलाके में स्थित दूसरे कुएं को भी मिट्टी डालकर रविवार को भरा जाएगा. ताकि भविष्य में ऐसा हादसा न हो सके. 13 लोगों की मौत के बाद से गांव में मायूसी छाई हुई है.

कुशीनगर में कुएं मिट्टी डालकर भर दिया गया.

नौरंगिया स्कूल टोला में बीते दिनों हुए हादसे के बाद उक्त टोले पर स्थित कुएं को मिट्टी डालकर (Kushinagar well filled with full of soil) भर दिया गया. श्रवण विश्वकर्मा के दरवाजे पर मौजूद कुएं में मटकोर रस्म के दौरान गिरने से 13 महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद ग्रामप्रधान सन्तोष तिवारी ने उक्त टोले पर मौजूद दूसरे कुएं को भी मिट्टी डालकर पटवाने के लिए उप जिलाधिकारी से अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद एक कुएं को भर दिया गया, जबकि दूसरे को रविवार को भरा जाएगा.

नौरंगिया ग्रामसभा का स्कूल टोला काफी बड़ा है. सभी लोग एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं. इस कारण किसी भी आयोजन में काफी भीड़ रहती है. लेकिन, हादसे के बाद पूरे दिन रिश्तेदार और परिचित हाल-चाल लेने आते रहे. पीड़ितों को सांत्वना देने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का भी आना लगा रहा. बृहस्पतिवार को दो शादी थीं जो उदासी भरे माहौल में संपन्न हुईं.

शुक्रवार को भी दो घरों में शादी का आयोजन था, लेकिन इस टोले पर मातम ही पसरा रहा. जहां इस टोले में छोटे से आयोजन में भी अच्छी खासी भीड़ के साथ उल्लास का माहौल बना रहता था. लेकिन हादसे ने टोले के रौनक छीन ली. मृतकों के परिजन पूरे दिन हादसे में खोए परिजनों के दाह संस्कार के बाद होने वाले अन्य कर्मकाण्ड की तैयारी में जुटे रहे.

ये भी पढ़ें - यूपी के कुशीनगर में बड़ा हादसा, कई लोग कुएं में गिरे, 13 महिलाओं की मौत, राष्ट्रपति, पीएम ने जताया दुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.