ETV Bharat / bharat

Karnataka Crime: कर्नाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

कर्नाटक के बेलगावी में दो दिन से लापता जैन मुनि आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी महाराज की हत्या हो गई है. पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया था. आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने बताया कि शव की तलाश की जा रही है.

Chikkodi
चिक्कोडी
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 1:18 PM IST

चिक्कोडी: कर्नाटक के बेलगावी जिले के हिरेकोडी गांव से लापता जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या हो गई है. बताया जा रहा है कि हिरेकोड़ी गांव के नंदीपर्वत आश्रम के जैन मुनि आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी महाराज दो दिनों से लापता थे. जानकारी मिली है कि जैन मुनि 6 जुलाई से नंदीपर्वत आश्रम से लापता थे. 6 जुलाई को भक्तों ने जैन मुनि को आश्रम के आसपास खोजा लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.

जैनमुनि आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी महाराज के भक्तों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी और शुक्रवार को चिक्कोडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. भक्तों ने बताया कि जैनमुनि कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 वर्षों से नंदीपर्वत आश्रम में रहते थे. चिक्कोडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया. जांच के दौरान पता चला कि जैन मुनि की हत्या की गई है.

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उन्होंने हत्या कर शव फेंक दिया है. हालांकि, पुलिस रातभर कटकाबावी गांव में शव की तलाश करती रही लेकिन शव नहीं मिला. बेलगाम के एसपी संजीव पाटिल ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया. इस मामले में एसपी ने कहा कि भक्तों ने शिकायत की थी कि स्वामी कामकुमार नंदी महाराज बुधवार रात से लापता हैं. श्रद्धालुओं की शिकायत पर जांच कराई गई. मामले के संबंध में जब स्वामीजी के एक परिचित व्यक्ति से पूछताछ की गई तो हत्या की जानकारी मिली.

एसपी ने बताया कि आरोपी ने जैन मुनि के आश्रम में हत्या कर शव को अन्यत्र फेंकने की बात कबूल कर ली है. हमने इस कृत्य में सहयोग करने वाले सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने मीडिया को बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि पैसे वापस मांगने पर उन्होंने स्वामीजी की हत्या कर दी (स्वामीजी ने आरोपियों को पैसे दिए हैं) और शव की तलाश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

हिरेकोड़ी गांव में नंदी पर्वत आश्रम पर सन्नाटा: हिरेकोड़ी जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज हत्याकांड से हिरेकोड़ी में हड़कंप मच गया है. एहतियात के तौर पर हिरेकोड़ी गांव में कड़ी पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

चिक्कोडी: कर्नाटक के बेलगावी जिले के हिरेकोडी गांव से लापता जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की हत्या हो गई है. बताया जा रहा है कि हिरेकोड़ी गांव के नंदीपर्वत आश्रम के जैन मुनि आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी महाराज दो दिनों से लापता थे. जानकारी मिली है कि जैन मुनि 6 जुलाई से नंदीपर्वत आश्रम से लापता थे. 6 जुलाई को भक्तों ने जैन मुनि को आश्रम के आसपास खोजा लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.

जैनमुनि आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी महाराज के भक्तों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी और शुक्रवार को चिक्कोडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. भक्तों ने बताया कि जैनमुनि कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 वर्षों से नंदीपर्वत आश्रम में रहते थे. चिक्कोडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया. जांच के दौरान पता चला कि जैन मुनि की हत्या की गई है.

आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उन्होंने हत्या कर शव फेंक दिया है. हालांकि, पुलिस रातभर कटकाबावी गांव में शव की तलाश करती रही लेकिन शव नहीं मिला. बेलगाम के एसपी संजीव पाटिल ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया. इस मामले में एसपी ने कहा कि भक्तों ने शिकायत की थी कि स्वामी कामकुमार नंदी महाराज बुधवार रात से लापता हैं. श्रद्धालुओं की शिकायत पर जांच कराई गई. मामले के संबंध में जब स्वामीजी के एक परिचित व्यक्ति से पूछताछ की गई तो हत्या की जानकारी मिली.

एसपी ने बताया कि आरोपी ने जैन मुनि के आश्रम में हत्या कर शव को अन्यत्र फेंकने की बात कबूल कर ली है. हमने इस कृत्य में सहयोग करने वाले सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने मीडिया को बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि पैसे वापस मांगने पर उन्होंने स्वामीजी की हत्या कर दी (स्वामीजी ने आरोपियों को पैसे दिए हैं) और शव की तलाश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

हिरेकोड़ी गांव में नंदी पर्वत आश्रम पर सन्नाटा: हिरेकोड़ी जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज हत्याकांड से हिरेकोड़ी में हड़कंप मच गया है. एहतियात के तौर पर हिरेकोड़ी गांव में कड़ी पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.