नई दिल्ली : केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को चिकित्सा सुविधाओं में अग्नि सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
सूत्रों का कहना है कि भल्ला ने हाल ही में राजकोट के कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद पत्र लिखकर अग्नि सुरक्षा उपाय पुख्ता करने को कहा है. जिस समय अस्पताल में आग लगी कोरोना के 6 मरीज वहां भर्ती थे. इससे पहले अहमदाबाद अस्पताल में आग लगने की घटना में 8 लोगों की जान चली गई थी.
भल्ला ने पत्र में लिखा कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में जब पूरा देश कोविड-19 महामारी से लड़ रहा है, भविष्य में अस्पतालों में अग्निकांड की घटनाएं सामने नहीं आनी चाहिए. भल्ला ने कहा कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हर तरह के एहतियाती कदम उठाना सुनिश्चित करें. भल्ला ने राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा कि वह सभी अस्पतालों, नर्सिंगहोम का निरीक्षण कर इंतजाम दुरुस्त करना सुनिश्चित करें.
सुप्रीम कोर्ट ने लिया था संज्ञान
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राजकोट के नामित Covid-19 अस्पताल में आग की घटना का संज्ञान लिया था. शीर्ष अदालत ने कहा था कि यह गंभीर बात है. यह हमारे सरकारी अस्पतालों की स्थिति को दर्शाता है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई थी.
पढे़ें-कोविड अस्पताल अग्निकांड: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को लगाई फटकार