चामराजनगर : कर्नाटक के चामराजनगर जिले में कुछ बच्चे के पास से हाथी के दांत बरामद किया गया है. दरअसल ये बच्चे हाथी के दांत को खिलौना समझकर खेल रहे थे.
इस दौरान बच्चों को हाथी के दांत से खेलते हुए एक व्यक्ति देख लिया. उनसे इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी. इसके बाद घटनास्थल पर वन अधिकारियों की टीम पहुंची और हाथी दांत को कब्जे में ले लिया.
घटना के संबंध में वन विभाग के एक अधिकारी ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों को हाथी दांत से खेलने की सूचना मिलते ही, हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दांत को कब्जे में लिया. उन्होंन कहा कि जो दांत हम लोगों ने बरामद किया है वह हाथी के बायां दांत है.
यह भी पढ़ें- आयकर आकलन पुन: खोलने के लिए समय सीमा घटाकर आधी की गयी : वित्त मंत्री
उन्होंने कहा कि इस संबंध में वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.