ETV Bharat / bharat

Eknath Shinde Twitter: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बदली सोशल मीडिया की डीपी - एकनाथ शिंदे गुट बना असली शिवसेना

महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना बताया है और पार्टी का चुनाव चिन्ह 'धनुष और तीर' व पार्टी की नाम शिवसेना को इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है. हालांकि इस फैसले का उद्धव ठाकरे गुट ने विरोध किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद बालासाहब मेमोरियल पहुंचे.

Eknath Shinde Twitter
एकनाथ शिंदे ट्विटर
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 10:48 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में चुनाव आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना घोषित किए जाने और शिवसेना का असली चुनाव चिन्ह तीर-कमान को भी एकनाथ शिंदे गुट को दिए जाने के बाद शिंदे गुट में खुशी की लहर दौड़ गई है. इसी के चलते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर अपनी डिस्प्ले तस्वीर अपडेट कर दी है और तस्वीर के रूप में शिवसेना के 'धनुष और तीर' का चिन्ह लगाया. इसके अलावा उनके कवर तस्वीर पर उनकी और बाला साहेब ठाकरे की एक साथ की तस्वीर लगी हुई है.

  • #WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde's supporters felicitate him at his official residence Varsha Bungalow, in Mumbai.

    Today, Election Commission ordered that the party name “Shiv Sena” and the party symbol “Bow and Arrow” will be retained by the Eknath Shinde faction. pic.twitter.com/CyjnxmMYcm

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जहां एक ओर शिंदे गुट में चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर खुशी है, वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे के गुट में चुनाव आयोग के खिलाफ रोष पैदा हो गया है. उद्धव ठाकरे गुट ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग के इस फैसले से यह साबित हो गया है कि वह भारतीय जनता पार्टी के कहे अनुसार ही काम कर रहा है. इस लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन है और चुनाव आयोग यह निर्धारित नहीं कर सकता है कि असली शिवसेना कौन सी है.

चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर उद्धव ठाकरे ने भी विरोध किया है. ठाकरे ने चुनाव आयोग के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और उन्होंने कहा कि शिंदे गुट को पता था कि फैसला उनके पक्ष में आएगा. चोर चोर ही रहता है. ये लड़ाई आखिरी तक लड़ेगे, विजय हमारी ही होगी. तीन कमान चुराने का आनंद फिलहाल लेने दो. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद बालासाहब मेमोरियल पहुंचे, जहां उन्होंने बाला साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.

  • Modi ji's name is celebrated not only in the country but across the world. He is the number 1 (political leader) in a recent global survey. Why are you jealous? Accept the truth. Words like these won't bring down PM Modi's popularity: Maharashtra CM Eknath Shinde pic.twitter.com/FOVMdtOzkm

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Uddhav Reaction on ECI Decision : उद्धव बोले-चुनाव आयोग का फैसला लोकतंत्र के लिए घातक, SC जाएंगे

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि 50 विधायक, 13 सांसद, सैकड़ों जनप्रतिनिधि और लाखों कार्यकर्ता चोर हैं. आप क्या? आत्मनिरीक्षण करें कि यह दिन क्यों आया है? आपने 2019 में बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को बेच दिया. उन्होंने (उद्धव ठाकरे गुट ने) 2019 में 'धनुष और तीर' को गिरवी रख दिया था. हमने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और 'धनुष और तीर' को भुनाया. मैं इस पवित्र कार्य के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद देता हूं.

मुंबई: महाराष्ट्र में चुनाव आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना घोषित किए जाने और शिवसेना का असली चुनाव चिन्ह तीर-कमान को भी एकनाथ शिंदे गुट को दिए जाने के बाद शिंदे गुट में खुशी की लहर दौड़ गई है. इसी के चलते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर अपनी डिस्प्ले तस्वीर अपडेट कर दी है और तस्वीर के रूप में शिवसेना के 'धनुष और तीर' का चिन्ह लगाया. इसके अलावा उनके कवर तस्वीर पर उनकी और बाला साहेब ठाकरे की एक साथ की तस्वीर लगी हुई है.

  • #WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde's supporters felicitate him at his official residence Varsha Bungalow, in Mumbai.

    Today, Election Commission ordered that the party name “Shiv Sena” and the party symbol “Bow and Arrow” will be retained by the Eknath Shinde faction. pic.twitter.com/CyjnxmMYcm

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जहां एक ओर शिंदे गुट में चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर खुशी है, वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे के गुट में चुनाव आयोग के खिलाफ रोष पैदा हो गया है. उद्धव ठाकरे गुट ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग के इस फैसले से यह साबित हो गया है कि वह भारतीय जनता पार्टी के कहे अनुसार ही काम कर रहा है. इस लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन है और चुनाव आयोग यह निर्धारित नहीं कर सकता है कि असली शिवसेना कौन सी है.

चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर उद्धव ठाकरे ने भी विरोध किया है. ठाकरे ने चुनाव आयोग के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं और उन्होंने कहा कि शिंदे गुट को पता था कि फैसला उनके पक्ष में आएगा. चोर चोर ही रहता है. ये लड़ाई आखिरी तक लड़ेगे, विजय हमारी ही होगी. तीन कमान चुराने का आनंद फिलहाल लेने दो. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद बालासाहब मेमोरियल पहुंचे, जहां उन्होंने बाला साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए.

  • Modi ji's name is celebrated not only in the country but across the world. He is the number 1 (political leader) in a recent global survey. Why are you jealous? Accept the truth. Words like these won't bring down PM Modi's popularity: Maharashtra CM Eknath Shinde pic.twitter.com/FOVMdtOzkm

    — ANI (@ANI) February 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: Uddhav Reaction on ECI Decision : उद्धव बोले-चुनाव आयोग का फैसला लोकतंत्र के लिए घातक, SC जाएंगे

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि 50 विधायक, 13 सांसद, सैकड़ों जनप्रतिनिधि और लाखों कार्यकर्ता चोर हैं. आप क्या? आत्मनिरीक्षण करें कि यह दिन क्यों आया है? आपने 2019 में बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को बेच दिया. उन्होंने (उद्धव ठाकरे गुट ने) 2019 में 'धनुष और तीर' को गिरवी रख दिया था. हमने बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और 'धनुष और तीर' को भुनाया. मैं इस पवित्र कार्य के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद देता हूं.

Last Updated : Feb 17, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.