बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में रविवार को सीमा शुल्क अधिकारियों ने व्हाइटफील्ड कंटेनर डिपो (whitefield container depo in Bengaluru) से 2.4 करोड़ मूल्य के लाल चंदन जब्त किये हैं (Customs Officers Seized 2.4 crore worth of red Sandal). इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों ने इस लाल चंदन को निर्यात करने की योजना बनाई थी. लाल चंदन को व्हाइटफील्ड कंटेनर डिपो में प्लाईवुड के बक्से में पैक कर रखा था. खुफिया सूचना पर अधिकारियों ने छापेमारी कर 4.52 टन लाल चंदन जब्त किया.
ये भी पढ़ें- केरल: थालास्सेरी में सीपीएम कार्यकर्ता की हत्या
पूछताछ में पता चला कि आरोपी लाल चंदन को बेंगलुरु से ताइवान निर्यात करने की योजना बनाई थी. अधिकारी पूछताछ कर इस बात का पता लगा रहे हैं कि उन्हें लाल चंदन कैसे और कहां से मिला.