सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में कथित जहरीली शराब पीने से 6 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. अभी तक प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को सभी मृतक महुआइन में एक साथ शराब का सेवन करने गए हुए थे. जिसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ी और एक-एक करके 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के 2 परिजनों ने शवों का दाह संस्कार कर दिया है जबकि नरहा कला गांव निवासी मृतक अवधेश यादव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके बाद एसपी ने एक ग्रामीण के मौत की पुष्टि की है.
सीतामढ़ी में जहरीली शराब से मौत : छठ से एक दिन हुई वारदात से पूरे गांव में मातम का माहौल है. गांव में चारों तरफ छठ महापर्व के बावजूद सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि 6 की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. त्योहार में एक साथ इतने लोगों की मौत से जिला प्रशासन में भी हड़कंप है. जिनके घर वालों की मौत हुई है उनके परिजन कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.
क्या कहते हैं सीतामढ़ी के एसपी : सीतामढ़ी के एसपी मनोज कुमार तिवारी के मुताबिक एक मृतक की मौत शराब पीने से मिल रही है. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं दो और मृतकों के परिजनों ने शवों को पुलिस के पहुंचने से पहले ही जला दिया था. मौतों पर जिला पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस पदाधिकारी और संबंधित चौकीदार को निलंबित कर दिया है.
प्रशासन के फूले हाथ पांव : कुछ स्थानीय सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की शाम को सभी मृतकों ने महुआइन में एक साथ बैठकर शराब पी थी. एक एक कर जहरीली शराब से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और 6 की मौत हो गई. मृतकों में सोलमन टोल के राम बाबू राय, विक्रम कुमार, नरहर गांव के संतोष महतो और रौशन कुमार, नरहा कला निवासी अवधेश यादव, महेश यादव का नाम शामिल है. मृतक बाजपट्टी थाना के सोलमन टोल, बाबू नरहर और नरहा कला गांव के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें-
- बक्सर में 22000 लीटर शराब को किया गया नष्ट, 7 करोड़ से अधिक थी कीमत
- शराब ले जा रही कार में बस ने मारी टक्कर, हादसे में घायल को तड़पता छोड़कर शराब लूटने लगे ग्रामीण, देखें VIDEO
- हरियाणा में जहरीली शराब कांड में अब तक 10 की मौत, हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने गांव में किया सर्वे, श्मशान घाट जाकर भी लिए गए सैंपल
- Rats Wine Party: थाने में चूहों ने शराब पार्टी कर उड़ाई मौज! पुलिस ने एक चूहे को पकड़ा, अब मामला कोर्ट पहुंचा